Advertisment

एशियाई फिल्म पुरस्कार की दौड़ में रणबीर कपूर की 'संजू' सबसे आगे, इस श्रेणी में '2.0' भी हुई नॉमिनेट

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' एशियाई फिल्म पुरस्कार के 2019 के संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने की दौड़ में सबसे आगे है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
एशियाई फिल्म पुरस्कार की दौड़ में रणबीर कपूर की 'संजू' सबसे आगे, इस श्रेणी में '2.0' भी हुई नॉमिनेट

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में रणबीर कपूर (फाइल फोटो)

Advertisment

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' (Sanju) एशियाई फिल्म पुरस्कार के 2019 के संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने की दौड़ में सबसे आगे है. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, निर्देशक ली चांग-डोंग की दक्षिण कोरियाई ड्रामा फिल्म 'बर्निंग' को सबसे ज्यादा नामांकन मिला है. सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित यह आठ श्रेणियों में नामांकित हुई है.

सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित अन्य फिल्मों में 'जिंपा', 'डाइंग टू सर्वाइव', 'संजू' और 'शॉपलिफ्टर्स' शामिल हैं.

'शॉपलिफ्टर्स', 'संजू' और 'शैडो' को छह नामांकन मिले हैं. नामांकन की घोषणा शुक्रवार को हांगकांग में की गई. पुरस्कार समारोह का आयोजन 17 मार्च को हांगकांग में होगा.

हिरानी सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में नामांकित हुए हैं. पर्दे पर संजय दत्त की भूमिका निभा चुके अभिनेता रणबीर कपूर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में और अभिनेता विक्की कौशल सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता श्रेणी में नामांकित हुए हैं.

'संजू' को सर्वश्रेष्ठ पटकथा और मूल संगीत श्रेणी में भी नामांकन मिला है. रजनीकांत की फिल्म '2.0' सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स श्रेणी में नामांकित हुई है.

Source : IANS

sanju asean film festival 2018 Ranbir Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment