आर्यन की जमानत अर्जी खारिज होने पर फूट-फूट कर रोईं मां गौरी खान (लीड-1)

आर्यन की जमानत अर्जी खारिज होने पर फूट-फूट कर रोईं मां गौरी खान (लीड-1)

आर्यन की जमानत अर्जी खारिज होने पर फूट-फूट कर रोईं मां गौरी खान (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
Aryan Khanphotointagram

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के लिए यह सबसे दिल तोड़ने वाले पलों में से एक रहा होगा, जब उन्हें अपने बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने का पता चला।

Advertisment

वायरल हुए एक वीडियो में गौरी कोर्ट के बाहर फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं।

आर्यन, अरबाज मर्चेट और मुनमुन धमेचा के साथ एक लक्जरी क्रूज जहाज पर कथित तौर पर एक रेव पार्टी आयोजित किया था। इस कारण नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उन्हें हिरासत में लिया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई कोर्ट से बाहर बनाए गए वीडियो में गौरी खान नजर आ रही हैं, जहां अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर.एम. नेर्लिकर ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वह अपनी कार में घुसीं और फूट-फूट कर रोने लगीं।

आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे सोमवार को सेशन सत्र अदालत में जमानत याचिका दायर कर सकते हैं। तब तक आरोपी को जेल में ही रहना होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment