शाहरुख खान के साहबजादे आर्यन खान का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो की वजह से कहा जा रहा है कि आर्यन खान भी सलमान खान के नक्शे कदम पर हैं. आखिर आर्यन ने ऐसा क्या किया जो आर्यन और सलमान को एक ही राह पर बताया जा रहा है. हमें पूरा यकीन है कि जब आपको पता चलेगा कि आर्यन किस तरह सलमान की राह पर हैं तो आप यकीनन उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. इत्तेफाक देखिए कि NMACC कल्चरल इवेंट में सलमान और आर्यन ने साथ में तस्वीरें भी खिंचवाई थीं जो कि इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही हैं.
क्यों हो रहा है सलमान और आर्यन खान का कंपैरिजन?
आर्यन खान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आर्यन और सुहाना साथ में पोज देते दिख रहे हैं. आर्यन ने उसी स्टाइल में सुहाना की पीठ पर हाथ किया हुआ है जैसे कि सलमान फीमेल्स के साथ नजर आते हैं. आर्यन ने सुहाना को हाथ नहीं लगाया लेकिन उनके साथ-साथ बड़े ही अच्छे से तस्वीरें क्लिक करवाईं. आर्यन की यह बात सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आ रही है. लोग उन्हें ट्रू जेंटलमैन और ना जाने उनकी तारीफ में क्या-क्या कह रहे हैं. हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाले आर्यन फिलहाल सोशल मीडिया यूजर्स के गुडबुक्स में आ गए हैं. आपने नोटिस किया होगा कि सलमान खान भी जब भी किसी एक्ट्रेस या फीमेल फैन को गले लगाते हैं तो इसी तरह से हग करते हैं. मौनी रॉय को हग करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
स्माइल को लेकर ट्रोल हुए थे आर्यन
कुछ दिन पहले टीवी एक्ट्रेस रोशनी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की थीं. इनमें सभी स्माइल कर रहे थे लेकिन आर्यन चुप थे. उन्हें इस तरह देख जनता ने काफी गुस्सा दिखाया था. हर कोई आर्यन को एटिट्यूड वाला और घमंडी कह रहे थे. उम्मीद है कि ताजा वीडियो में आर्यन की तमीज देख लोग जरूर इंप्रेस हुए होंगे.