Advertisment

Aryan Khan फिर हुए ट्रोल, स्माइल नहीं की तो लोग बोले किस बात का एटिट्यूड?

आर्यन खान और कंट्रोवर्सी समझिए कि एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं वाला सीन हो गया है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Aryan Khan

आर्यन कान( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

आर्यन खान और कंट्रोवर्सी समझिए कि एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं वाला सीन हो गया है. जहां आर्यन वहां कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता या वो खुद ही अनजाने में ऐसा कुछ कर देते हैं जिसके वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो जाती है. अब फिलहाल वह एक तस्वीर की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. इसमें उन्होंने कुछ भी नहीं किया और इस वजह से वह ट्रोल आर्मी के निशाने पर आ गए. बात दरअसल ये है कि आर्यन एक पार्टी में पहुंचे थे. यहां टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया भी मौजूद थीं. रोशनी ने उनके साथ कुछ तस्वीरें क्लिक की और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं. बस यहीं से सारा फोकस रोशनी से हटकर आर्यन पर आ गया.

क्या था आर्यन का कसूर ? 

रोशनी ने आर्यन के साथ जो तस्वीरें लीं उनमें वह तो स्माइल करती दिख रही हैं लेकिन आर्यन खान लुक दे रहे हैं. उन्होंने स्माइल नहीं की. बस इस बार ट्रोलर्स को यह बात खटक गई और वे पानी पी पी कर उन्हें सुनाने लगे. साहिल ने लिखा, ये आर्यन हमेशा ऐसा क्यों लगता है जैसे इसे इंट्रेस्ट ही नहीं है किसी चीज में. जय ने लिखा, पूरे संसार का सुख एक तरफ और आर्यन के चेहरा का दुख एक तरफ. सुशील ने लिखा, भाई ये आर्यन हंसता कब है? वेंकटेश ने लिखा, कोई इसे हंसना सिखाओ. नीलाद्री ने लिखा, भाई इतना एटिट्यूड किस बात का?

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Roshni Walia (@roshniwaliaa)

हमेशा इसी पोज में नजर आते हैं आर्यन

वैसे अगर आप आर्यन खान को फॉलो करते हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि वे ज्यादातर इसी तरह लुक देते नजर आते हैं. उन्हें स्माइल करते कम ही देखा जाता है लेकिन उनके इस लुक से भी वह अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना चुके हैं और अपने पापा शाहरुख की तरह उनकी भी फीमेल फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. वह एक बार फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री लें तो शायद उन्हें रोकने वाला कोई ना हो.

Aryan Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment