आर्यन खान की आज होगी जेल से रिहाई (Photo Credit: न्यूज नेशन)
मुंबई:
Shah Rukh Khan Son Aryan Khan Release: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए आज खुशी का दिन है. आज आर्यन खान को जेल से रिहाई मिल गई है. आर्थर रोड जेल में उनकी रिहाई के दस्तावेज पहुंचने के बाद 11 बजकर 5 मिनट पर आर्यन खान जेल से बाहर आ गए हैं. बेटे आर्यन को लेने के लिए शाहरुख खान की गाड़ी ऑर्थर रोड जेल पहुंची थी. वहीं उनके घर मन्नत में भी जश्न का माहौल है. 23 दिन बाद आर्यन खान जेल से मन्नत पहुंचकर राहत की सांस लेंगे.
आर्थर रोड जेल से रिहा हुए आर्यन खान पहुंचे अपने घर मन्नत.
आर्यन खान की जमानत के दस्तावेज सुबह 5.30 बजे जेल में पहुंच चुके हैं.
Mumbai | Aryan Khan to walk out of Arthur Road Jail today a few weeks after he was arrested in drugs-on cruise-ship case
Jail officials gathered his bail orders at about 5.30am today from the bail box placed outside the Jail pic.twitter.com/Y4s8htVoh8
— ANI (@ANI) October 30, 2021
आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर की रात को मुंबई के क्रूज शिप से पकड़ा था. आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी एनसीबी ने धर दबोचा. उस दिन कुल 8 गिरफ्तारियां हुई थीं. सभी को ड्रग्स केस में एनसीबी ने पकड़ा था.
आर्यन खान को बेल मिलने के बाद से ही मन्नत में जश्न जैसा माहौल है. शाहरुख ने शुक्रवार को भी आर्यन का इंतजार लिया लेकिन आज की सुबह उनके लिए खुशियां लेकर आएंगी. मन्नत में आर्यन के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. सारा घर लाइट्स से रोशन हो गया है.
जेल के उच्च अधिकारियों की मानें तो आर्यन शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच में जेल से बाहर निकल सकते हैं.