New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/15/aryankhan0-84.jpg)
bollywood( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
bollywood( Photo Credit : News Nation)
आर्यन खान (Aryan khan) को जमानत मिलेगी या नहीं, मिलेगी तो कब, इन बातों पर सबकी नजर है. इसी बीच एक सेलिब्रिटी ने मामले में चौंकाने वाला स्टेटमेंट दिया है. एक प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर ने कहा है कि गांजा या मारिजुआना खाने को परमीशन मिलनी चाहिए. इस स्टेटमेंट के सुनकर तमाम लोग चौंक गए हैं. इस स्टेटमेंट पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. यह स्टेटमेंट दिया है प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता (hansal mehta) ने. आर्यन खान मामले में हंसल मेहता ने ट्वीट करके कहा है कि गांजा/भांग लेना कई देशों में लीगल है. कई जगह इसे अपराध नहीं माना जाता है. हमारे देश में नारकोटिक्स कंट्रोल से ज्यादा इसको हैरासमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. जैसे सेक्शन 377 को हटाने के लिए आंदोलन चलाया गया, वैसे ही इस नौटंकी को खत्म करने के लिए चलाया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः Aryan khan drug case: ये बॉलीवुड सेलिब्रिटिज भी ले चुके हैं ड्रग्स, कर चुके हैं सबके सामने स्वीकार
हंसल मेहता ने ये भी कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ बने नियम का उपयोग हैरासमेंट या उत्पीड़न के लिए ही ज्यादा किया जाता है और नशीले पदार्थों का उपयोग रोकने के लिए कम किया जाता है. हंसल मेहता के इस स्टेटमेंट पर तमाम तरह से लोग रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर नितिन वार्ष्णेय ने तो हंसल मेहता को अपने बच्चों को ड्रग्स देने की सलाह दे दी. वहीं, एक यूजर शंकर देसाई ने कहा कि अंकल सीधे बोला ना की आपको भी गांजा चाहिए. वहीं, हंसल मेहता के इस स्टेटमेंट को सैकड़ों लोग लाइक भी कर चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटिज जैसे स्वरा भास्कर, तनीषा मुखर्जी आदि इस गिरफ्तारी को उत्पीड़न बता चुके हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने भी इस मामले में कहा था कि आर्यन खान को इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान हैं. इन सभी लोगों के स्टेटमेंट के बाद अब हंसल मेहता के स्टेटमेंट ने लोगों को चौंका दिया है.
Marijuana/cannabis consumption is legal in many countries. It has been decriminalised in many. In our country its consumption is used more for harassment than for narcotics control. A movement like the one to abolish sec 377 is necessary to end this continuing travesty.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 14, 2021
गौरतलब है कि आर्यन खान को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था. उनके साथ मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट, नुपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहल जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा गिरफ्तार किए गए थे. इन सभी को एनसीबी (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने पकड़ा था और आरोप लगाया था कि इन लोगों के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये मिले हैं. यह सभी सामान एनसीबी ने जब्त किया था. इन सभी पर ड्रग्स खरीदना और ड्रग्स लेना जैसी धाराएं लगाई गई हैं.
HIGHLIGHTS