/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/14/aryanncbvideo-90.jpg)
आर्यन खान को आज भी नहीं मिली जमानत, फैसला सुरक्षित( Photo Credit : फोटो- @___aryan___ Instagram)
कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में फंसे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आर्यन खान को एक बार फिर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, जिससे उन्हें और अगले पांच दिन तक जेल में रहना पड़ेगा. आर्यन खान की जमानत पर गुरुवार को सेशंन कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है. अर्थात् आर्यन खान 19 अक्टूबर तक जेल में रहेंगे. बुधवार को भी उनकी जमानत पर सुनवाई हुई थी. इसके बाद कोर्ट ने जमानत पर अपना फैसला अगले दिन यानी गुरुवार तक के लिए टाल दिया था. अब आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को 5 दिनों तक जेल में ही रहना होगा.
यह भी पढ़ें: Aryan khan drug case: ये बॉलीवुड सेलिब्रिटिज भी ले चुके हैं ड्रग्स, कर चुके हैं सबके सामने स्वीकार
Drugs on cruise matter | Mumbai Special NDPS court reserves order for 20th October on bail application of Aryan Khan, Arbaaz Merchant and Munmun Dhamecha
— ANI (@ANI) October 14, 2021
आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से ASG अनिल सिंह ने कोर्ट में कहा कि कॉर्डेलिया क्रूज से पकड़े जाने के बाद जब IO ने उनसे पूछा कि क्या उनके पास ड्रग्स है, तब अरबाज ने बताया कि उसके जूते में ड्रग्स है, उसे निकाला गया. ड्रग्स की जांच पर पता चला कि वो चरस है और अरबाज़ मर्चेंट ने माना कि वो दोनों इसका सेवन करते हैं और मुंबई के गोवा जाने वाले क्रूज में वो इसका सेवन करने जा रहे थे. आर्यन ने भी माना कि वो चरस का सेवन करता है और यह चरस इन दोनों के लिए था. इससे पता चलता है कि उन्होंने माना था कि यह ड्रग्स मेरे दोस्त के पास है और हम दोनों इसका सेवन करने वाले थे. इसलिए यह कहना कि आर्यन के पास से कुछ नहीं मिला, यह गलत होगा.
HIGHLIGHTS
- आर्यन खान को सेशंन कोर्ट से आज भी जमानत नहीं मिली
- इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है
- आर्यन खान को जमानत ना मिलने से मन्नत में गम का माहौल है