Arya Parvathi: 47 की उम्र में दोबारा मां बनी आर्या पार्वती की मम्मी, एक्ट्रेस बोली कोई शर्मिंदगी नहीं

'बधाई हो' फिल्म की कहानी एक्ट्रेस आर्या पार्वती के लिए रियल लाइफ स्टोरी बन गई है.

'बधाई हो' फिल्म की कहानी एक्ट्रेस आर्या पार्वती के लिए रियल लाइफ स्टोरी बन गई है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Arya parvathi

आर्या पार्वती और उनकी मां( Photo Credit : सोशल मीडिया)

'बधाई हो' फिल्म की कहानी एक्ट्रेस आर्या पार्वती के लिए रियल लाइफ स्टोरी बन गई है. 23 साल की इस मलयालम एक्ट्रेस की मां ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया. अपनी बहन की आने की खुशी में जश्न मना रही आर्या को जब पहली बार यह खबर पता चली थी तो वह हैरान रह गई थीं. Arya Parvathi ने इस बारे में Humans Of Bombay से बातचीत की थी. आर्या का कहना था कि जब उन्हें अपनी मां की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो पहले तो वह हैरान रह गई थीं. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें किस तरह रिएक्ट करना चाहिए. क्योंकि यह ऐसी बात है जिसकी आपको कोई उम्मीद नहीं होती कि 23 साल की उम्र में आपके पैरेंट्स आपसे कहेंगे कि वे दोबारा मां-बाप बनने वाले हैं.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝗔𝗿𝘆𝗮 𝗣𝗮𝗿𝘃𝗮𝘁𝗵𝗶 (@arya_parvathi)

कैसे पता चली थी खबर?

आर्या ने बताया कि वह बचपन से ही चाहती थीं कि उनकी एक बहन हो. जब उनसे पूछा गया कि मम्मी-पापा ने उन्हें यह खबर कैसे दी? तो आर्या ने बताया, 'अप्पा ने जब मुझे यह खबर सुनाई तो कहा कि उन्होंने इसे सीक्रेट रखा था क्योंकि वे नहीं जानते थे कि मैं कैसे रिएक्ट करूंगी. कुछ दिन बाद मैं जब घर गई तो अम्मा की गोद में गिर पड़ी और रोने लगी. मैंने कहा कि भला मुझे क्यों शर्मिंदगी होगी? मैं तो यह कबसे चाहती थी.'

जब बेहोश हुईं तो पता चला कि मम्मी प्रेग्नेंट हैं

आर्या ने बताया कि उनके जन्म के समय से ही उनकी मम्मी के यूट्रस (गर्भाशय) में कुछ परेशानी थी. इस वजह से डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था कि वह दोबारा मां नहीं बन पाएंगी लेकिन एक बार मम्मी-पापा मंदिर गए तो वहां मम्मी को चक्कर आ गए और वह बेहोश हो गईं. आर्या पार्वती के मुताबिक, जब उनकी मम्मी को अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि वह 7 महीने की प्रेगनेंट हैं लेकिन उनका बेबी बंप नजर नहीं आ रहा था.

Arya Parvathi
      
Advertisment