जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाए जाने के बाद देशभर में लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इतना ही ट्विटर पर #370 गया ट्रेंड भी कर रहा है. लोग तरह से अपनी खुशियां व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर आप खुद की हंसी रोक नहीं पाएंगे.
ट्विटर पर ढेरों मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. जो कि काफी मजेदार हैं. वहीं कुछ ने वहां मकान तक खरीदने के मीम बनाने शुरू कर दिए हैं. इतना ही नहीं लोगों ने यहां तक कह डाला है कि अक्षय कुमार को उनकी अगली फिल्म का टॉपिक भी मिल गया..
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से हटा आर्टिकल 35A, परेश रावल बोले- 'सौ सौ सलाम'
मोदी सरकार के इस फैसले के बाद 59,196 वर्ग किलोमीटर में फैला लद्दाख अब जम्मू कश्मीर से मुक्त हो जाएगा. साल 2011 में जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक वहां उस समय 2,74,289 लोगों की आबादी थी. केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख अब पूरी तरह से केंद्र सरकार के नियंत्रण में आ जाएगा.
Source : News Nation Bureau