/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/30/ayushmann-khurrana-cop-730x454-93.jpg)
अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म आर्टिकल 15 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए आग बढ़ रही है. फिल्म ने पहले दिन 5.02 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 7.25 करोड़ कमाए. फिल्म ने कुल 12.27 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
खास बात ये है कि तीसरे दिन फिल्म की कमाई पर भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट मैच का असर पड़ सकता है.
#Article15 jumps on Day 2... Trending very well at urban centres specifically... Should maintain the strong momentum on Day 3, although #INDvENG <#CWC19> cricket match might act as a speed breaker... Fri 5.02 cr, Sat 7.25 cr. Total: ₹ 12.27 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2019
'आर्टिकल 15' भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 पर आधारित है. इस इन्वेस्टिगेटिवथ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं, जिसमें सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, ईशा तलवार और मनोज पाहवा प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें: 'संजू' को पूरे हुए 1 साल तो 'कमली' ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
वहीं इस फिल्म को लोगों के विरोध भी झेलने भी पड़ रहा है. कानपुर के एक सिनेमाघर में कुछ लोगों ने घुसकर फिल्म की स्क्रीनिग रुकवा दी. उन्होंने फिल्म निर्माता के खिलाफ नारेबाजी की और पोस्टर भी फाड़ डाले.
Source : News Nation Bureau