शानदार शुरुआत के साथ आगे बढ़ी 'आर्टिकल 15', जानिए पहले दिन की कमाई

अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शानदार शुरुआत के साथ आगे बढ़ी 'आर्टिकल 15', जानिए पहले दिन की कमाई

आर्टिकल 15

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. पिछले काफी समय ये फिल्म अपने कंटेंट को लेकर चर्चा में बनी हुई थी. फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आए. अगर कमाई के बारे में बात करे तो बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार फिल्म ने 5.02 करोड़ कमा लिए हैं.

Advertisment

अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं. 'आर्टिकल 15' में दिखाया गया है कि समाज में जातिगत भेदभाव किस तरह से फैला हुआ है. 130.37 मिनट लंबी इस फिल्म में ईशा तलवार, एम नास्सर, मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मुहम्मद जीशान अयूब भी शामिल हैं.

खास बात यह है कि इस फिल्म को देखने के बाद क्रिटिक्स के अलावा सेलेब्स भी तारिफें कर रहे हैं. एक महत्वपूर्ण विषय पर बनी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात भी कही जा रही है. वहीं इस फिल्म की सोशल स्क्रीनिंग की बात भी चल रही है.

आखिरकार अर्जुन कपूर ने मलाइका के लिए कबूला प्यार!, देखें ये इंस्टा स्टोरी

कहानी के बारे में बात करें तो आईपीएस अधिकारी अयान रंजन (आयुष्मान खुराना) की है जिसे लालगांव पुलिस स्टेशन का चार्ज दिया जाता है. अभी वह वहां के माहौल को सही तरह से समझ भी नहीं पाया था कि कि उसे खबर मिलती है कि वहां की फैक्टरी में काम करने वाली तीन दलित लड़कियां गायब हैं, मगर उनकी एफआरआई दर्ज नहीं की गई है. उस पुलिस स्टेशन में काम करने वाले मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा उसे बताते हैं कि इन लोगों के यहां ऐसा ही होता है. लड़कियां घर से भाग जाती हैं, फिर वापस आ जाती हैं और कई बार इनके माता-पिता ऑनर किलिंग के तहत इन्हें मार कर लटका देते हैं.

यह भी पढ़ें: थम नहीं रही है 'कबीर सिंह' की कमाई की आंधी, जानिए कितना हुआ कलेक्शन

दलित लड़की गौरा (सयानी गुप्ता) और गांव वालों की हलचल और बातों से अयान को अंदाजा हो जाता है कि सच्चाई कुछ और है. वह जब उसकी तह में जाने की कोशिश करता है, तो उसे जातिवाद के नाम पर फैलाई गई एक ऐसी दलदल नजर आती है, जिसमें राज्य के मंत्री से लेकर थाने का संतरी तक शामिल है. 

Source : News Nation Bureau

Article 15 Ayushmann Khurrana box office collection
      
Advertisment