Advertisment

'फ्रॉड सइयां' बनकर आए अरशद वारसी, कहा- कॉमेडी जबरन नहीं डाली

'फ्रॉड सइयां' एक कॉमेडी फिल्म है जिसे सौरभ श्रीवास्तव निर्देशित और प्रकाश झा प्रोड्यूस कर रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'फ्रॉड सइयां' बनकर आए अरशद वारसी, कहा- कॉमेडी जबरन नहीं डाली
Advertisment

अभिनेता अरशद वारसी ने कहा कि उनकी फिल्म 'फ्रॉड सइयां' में हास्य-विनोद को जबरन नहीं डाला गया है. अरशद ने अपनी अगली फिल्म 'फ्रॉड सइयां' के सेट पर मीडिया से बात की. इस दौरान उनके साथ एली अवराम भी मौजूद थीं. 'फ्रॉड सइयां' के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, "यह बहुत दिलचस्प फिल्म है. हास्य-विनोद इसमें जबरन नहीं डाला गया है. ये वास्तव में स्क्रीन पर सहजता से नजर आएगा. फिल्म में जो किरदार निभा रहा हूं, वह वाकई दिलचस्प है और यह उन पात्रों में से एक है जो हर अभिनेता निभाना चाहेगा."

'फ्रॉड सइयां' फिल्म में 'चाइना गेट' के प्रसिद्ध गीत 'छम्मा छम्मा' को भी शामिल किया गया है जिसे उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था. इस बारे में अरशद ने कहा, "मुझे काफी खुशी है कि इस फिल्म में वह गाना है जिसे लोग पहले से पसंद करते रहे हैं."

फिल्म और इसके गीत की रिलीज के बारे में अरशद ने कहा, "हम गाना दिसंबर के पहले सप्ताह में रिलीज करेंगे और इस अवधि में हम ट्रेलर को भी लॉन्च करेंगे. फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होगी."

'फ्रॉड सइयां' एक कॉमेडी फिल्म है जिसे सौरभ श्रीवास्तव निर्देशित और प्रकाश झा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में सारा लोरेन, सौरभ शुक्ला और दीपाली पंसारे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Fraud Saiyyan comedy bollywood Arshad Warsi
Advertisment
Advertisment
Advertisment