/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/20/82-92-Arshad_5.jpg)
अभिनेता अरशद वारसी हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के प्रसिद्ध किरदार कैप्टन जैक स्पैरो को 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : सालाजार रिवेंज' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देंगे।
हिंदी वर्जन में इस फिल्म का नाम सालाजार की यलगार है। हाल ही में अरशद ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। अरशद ने अपने ट्विटर अकाउंट से बताया कि लोगों को उनकी आवाज पंसद आएगी।
So yes, I am the voice for Jack Sparrow in #piratesofthecaribbean5 watch it, you'll love it... pic.twitter.com/U6Hc7i2NHO
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) May 19, 2017
इसके साथ ही अरशद ने एक और ट्वीट में इस फिल्म के हिंदी वर्जन का ट्रेलर शेयर किया है।
अरशद ने बताया, 'मैं इस किरदार का शौकीन हूं। मुझे जैक स्पैरो बेहत पसंद है। मैंने जब पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन को देखा था तभी मैं इस किरदार का प्रशंसक हो गया था।'
उन्होंने कहा, 'डेप फिल्म के दृश्यों में शराब के नशे में चूर नजर आए थे, इन्हें निभाना मेरे लिए चुनौती होगी। शराबी का किरदार निभाना कठिन है। कुल मिलाकर मैं इस फ्रैंचाइजी का शौकीन हूं और इसके बारे में अधिक जानने की कोशिश कर रहा हूं।'
इसे भी पढ़ेंं: नोटबंदी पर पीएम मोदी के खिलाफ फूटा अरशद वारसी का गुस्सा
डेप प्रसिद्ध 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फ्रैंचाइजी के पांचवे संस्करण के साथ वापसी कर रहे हैं।
इस फिल्म में उनके साथ जेवियर बर्डेम, ब्रेंटन थवेट्स, काया स्कोडेलारिओ, केविन मैकनेली और जेओफ्री रश नजर आएंगे। यह फिल्म भारत में 26 मई को रिलीज होगी।
IANS के इनपुट के साथ
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
एंटरटेनमेंट की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau