पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के हिंदी वर्जन में अरशद वारसी देंगे जॉनी डेप को अपनी आवाज

अभिनेता अरशद वारसी हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के प्रसिद्ध किरदार कैप्टन जैक स्पैरो को 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : सालाजार रिवेंज' के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज देंगे।

अभिनेता अरशद वारसी हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के प्रसिद्ध किरदार कैप्टन जैक स्पैरो को 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : सालाजार रिवेंज' के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज देंगे।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के हिंदी वर्जन में अरशद वारसी देंगे जॉनी डेप को अपनी आवाज

अभिनेता अरशद वारसी हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के प्रसिद्ध किरदार कैप्टन जैक स्पैरो को 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : सालाजार रिवेंज' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देंगे।

Advertisment

हिंदी वर्जन में इस फिल्म का नाम सालाजार की यलगार है। हाल ही में अरशद ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। अरशद ने अपने ट्विटर अकाउंट से बताया कि लोगों को उनकी आवाज पंसद आएगी।

 इसके साथ ही अरशद ने एक और ट्वीट में इस फिल्म के हिंदी वर्जन का ट्रेलर शेयर किया है।

अरशद ने बताया, 'मैं इस किरदार का शौकीन हूं। मुझे जैक स्पैरो बेहत पसंद है। मैंने जब पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन को देखा था तभी मैं इस किरदार का प्रशंसक हो गया था।'

उन्होंने कहा, 'डेप फिल्म के दृश्यों में शराब के नशे में चूर नजर आए थे, इन्हें निभाना मेरे लिए चुनौती होगी। शराबी का किरदार निभाना कठिन है। कुल मिलाकर मैं इस फ्रैंचाइजी का शौकीन हूं और इसके बारे में अधिक जानने की कोशिश कर रहा हूं।'

इसे भी पढ़ेंं: नोटबंदी पर पीएम मोदी के खिलाफ फूटा अरशद वारसी का गुस्सा

डेप प्रसिद्ध 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फ्रैंचाइजी के पांचवे संस्करण के साथ वापसी कर रहे हैं।

इस फिल्म में उनके साथ जेवियर बर्डेम, ब्रेंटन थवेट्स, काया स्कोडेलारिओ, केविन मैकनेली और जेओफ्री रश नजर आएंगे। यह फिल्म भारत में 26 मई को रिलीज होगी।

IANS के इनपुट के साथ 

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

एंटरटेनमेंट की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Arshad Warsi
      
Advertisment