logo-image

एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, सैनिकों का अपमान करने का लगा आरोप

निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने शानदार शोज और फिल्मों को लेकर अक्सर खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन इस बार वो अपने शोज को लेकर नहीं बल्कि अपने ऊपर हुए FIR को लेकर चर्चा बटोर रही हैं.

Updated on: 29 Sep 2022, 12:06 PM

नई दिल्ली :

निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने शानदार शोज और फिल्मों को लेकर अक्सर खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन इस बार वो अपने शोज को लेकर नहीं बल्कि अपने ऊपर हुए FIR को लेकर चर्चा बटोर रही हैं. दरअसल, हुआ यूं कि बिहार के बेगूसराय की एक अदालत ने बुधवार के दिन एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) के खिलाफ उनकी (Ekta Kapoor) पॉपुलर वेब सीरीज 'XXX' सीजन 2  में सैनिकों का अपमान करने और उनके परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. न्यायाधीश विकास कुमार की अदालत ने पूर्व सैनिक और बेगूसराय निवासी शंभू कुमार की शिकायत के आधार पर वारंट जारी किया है.

यह भी जानिए -  वेब सीरीज 'सिटाडेल' में इस वजह से काम करने को तैयार हुईं Priyanka Chopra

आपको बता दें कि  शंभू कुमार ने 2020 में अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 'सीरीज 'XXX' (सीजन-2) में एक सैनिक की पत्नी से जुड़े कई आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं.' वहीं शंभू के वकील हृषिकेश पाठक ने इस पर बात करते हुए कहा था कि, 'सीरीज को एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के स्वामित्व वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर दिखाया गया था. शोभा कपूर भी बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़ी हैं.'  

इसके साथ ही बता दें कि अदालत ने एकता पर समन जारी किया था और उन्हें मामले के चलते पेश होने के लिए कहा था. बताते चलें कि एकता (Ekta Kapoor) ने अदालत को जानकारी देते हुए बताया था कि आपत्ति के बाद सीन्स को हटा दिया गया था. जबकि उन्होंने (Ekta Kapoor) ऐसा नहीं किया था. अदालत के सामने पेश होने के बाद एकता के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.