Advertisment

अर्पिता ने शेयर की पति आयुष शर्मा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर

सलमान खान की बहन अर्पिता ने साझा किया प्यारा सा पोस्ट

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
RE

Arpita Khan Sharma( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बॉलीवुड के मेगा स्टार सलमान खान (Salman Khan)की जान उनकी बहन अर्पिता शर्मा (Arpita Khan Sharma)में बसती है . दोनों भाई बहन का प्यार अक्सर देखने को मिल जाता है. अर्पिता (Arpita Khan Sharma)सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पोस्ट के जरिए सभी का ध्यान अपनी ओर खिच ही लेती है. वो आए दिन  परिवार की  और अपनी कोई ना कोई तस्वीर सोशल साइड पर शेयर करती रहती हैं.  त्योहार के मौके पर अर्पिता एक से बढकर तस्वीर साझा करती है . और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर  खूब शेयर की जाती है . उनके परिवार और अर्पिता(Arpita Khan Sharma) की फोटोज अक्सर चर्चा का विषय भी बनी रहती है .हालही में उन्होंने एक रोमांटिक तस्वीर अपने पति आयुष शर्मा के साथ सोशल साइड पर शेयर की है. उस तस्वीर में उन्होंने बेहद प्यारा दिल को छू जानें वाला कैप्शन भी लिखा  है – मेरी पसंदीदा परियों की कहानी मेरी प्रेम कहानी है.जिसे पढ़कर फैंस उनकी इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहें है .और अपनी प्रतिक्रिया भी इस तस्वीर पर खूब साझा कर रहें है .बतादें कि फैंस ने अर्पिता की इस पोस्ट पर तदादों में लाइक्स और कमेंटस की बौछार कर दी .WELL कैप्शन उन्होंने तो सही लिखा है वाकई उनकी LOVE STORY किसी परियों की कहानियां से कम नही है . दोनों लंबे समय एक दूसरे के साथ बितानें के बाद  2014 शादी करली... और हमेशा के लिए एक हो गए.. दोनों का प्यार अक्सर देखने को मिल जाता है ..अर्पिता की सादगी ही उन्हें सबसे अलग बनाती है ..शायद आयुष भी उनकी इसी सादगी दिवाने हुए थे..वो हर मौके पर बहुत ही क्लासी लुक में नजर आती है .  कभी भी उनके चेहर पर जरा सा भी मेकअप दिखाई नही देता...यही सब चीजें उन्हें शायद ओरों से अलग कर देती है.. 

यह भी जानें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल धनाश्री वर्मा का वीडियो हुआ वायरल

हम आपको बतादें कि कोर्टशिप पीरियड को दोनों ने लंबे समय तक इंज्वॉय किया था. अर्पिता दो बच्चे  की मां भी हैं. उनके बेटे का नाम आहिल और बेटी का नाम आयत है.. बच्चों में मामा सलमान की जान बसती है.वो भी अक्सर बच्चों के साथ तस्वीरे  और विडीयो शेयर करते नजर आते है. अर्पिता अच्छे पलों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. सभी पिक की तरह यह पिक भी फैन्स को खूब पसंद कर रहें है. अगर आयुष के वर्कप्रंट की बात करें तो वो फिल्म लवयात्री में वो नजर आए थे .. यह उनकी पहली फिल्म थी.. और अब जल्द ही वो सलमान खान के साथ फिल्म अंतिम' में नजर आएंगे.यह पहली बार होगा जब सलमान के साथ वो स्क्रीन शेयर करेंगे . फिल्म आने से पहले ही चर्चा में है .हालही में फिल्म का ट्रेलर और सांग  रिलीज हुए  किया गया है,फिल्म केट्रेलर को खूब पसंद किया गया है..WELLफैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है ..लेकिन यह फिल्म पर्दे पर कितना कमाल दिखा पाएगी वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा . . वैसे जहां भाई जान की बात आती है तो फैंस उसपर अच्छी खासी प्रतिक्रिया देते है..

  • HIGHLIGHTS
  • Arpita Sharma की फोटोज अक्सर चर्चा का विषय भी बनी रहती है
  • Arpita ने  पति आयुष शर्मा के साथ सोशल साइड पर रोमांटिक तस्वीर शेयर की है
  • फैंस ने अर्पिता की इस पोस्ट पर तदादों में लाइक्स और कमेंटस की बौछार कर दी 
Arpita Khan emotional post AayushSharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment