आहिल ने सलमान खान के लकी ब्रेसलेट का किया ये हाल

अर्पिता खान ने आहिल की कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह सलमान के ब्रेसलेट को मुंह में दबाए नज़र आ रहे हैं।

अर्पिता खान ने आहिल की कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह सलमान के ब्रेसलेट को मुंह में दबाए नज़र आ रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
आहिल ने सलमान खान के लकी ब्रेसलेट का किया ये हाल

अर्पिता खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

आयुष-अर्पिता के बेटे और सलमान खान के भांजे आहिल की फोटो अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं, लेकिन इस बार आहिल ने अपने मामा के लकी ब्रेसलेट का बुरा हाल किया है। जी हां, अर्पिता खान ने आहिल की कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह सलमान के ब्रेसलेट को मुंह में दबाए नज़र आ रहे हैं।

Advertisment

इसके पहले भी अर्पिता खान ने सलमान और आहिल की कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिनमें आहिल कभी अपने मामा के कंधे पर बैठे नज़र आ रहे हैं तो कभी उनके साथ खेलते हुए।

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Arpita Khan Ahil
      
Advertisment