बॉलीवुड के 'बिग बॉस' सलमान खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। जी नहीं, इस बार वह किसी फिल्म की शूटिंग को लेकर नही, बल्कि अपने 18 साल पुराने हिरण शिकार को लेकर चर्चा में हैं। 18 जनवरी को जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में उनके भाग्य का फैसला होगा। इसके साथ ही फैसला सुनने के लिए सलमान खान को पेश होने का आदेश दिया गया है।
बता दें सलमान खान से जुड़े आर्म्स एक्ट मामले में फैसला सुनाने के लिए जोधपुर सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने 18 जनवरी की तारीख तय की है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें पूरी होने के बाद तारीख तय की। मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने सलमान को फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया। मामले में अंतिम दलीलों पर सुनवाई पिछले साल नौ दिसंबर को शुरू हुई थी।
नियमानुसार फैसला आरोपी को ही पढ़कर सुनाया जाता है। ऐसे में 18 जनवरी को अपने भाग्य का फैसला सुनने सलमान खान को जोधपुर आना होगा। उसी दिन तय होगा कि सलमान खान इस मामले में बरी होते है या फिर दोषी ठहराए जाएंगे? खबरों की मानें तो, सलमान अगर दोषी पाए जाते हैं,तो उन्हें तीन साल से अधिक की सजा सुनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें, सलमान खान-कैटरीना कैफ ने शूरू की 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग
सलमान खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 3/27 के तहत मामला दर्ज है। वर्ष 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ है' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पूरी यूनिट के साथ जोधपुर में थे। इस दौरान सलमान खान के विरुद्ध तीन शिकार के और एक अवैध हथियार का मामला दर्ज हुआ था।
HIGHLIGHTS
- सलमान को फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में मौजूद रहने का निर्देश
- सलमान अगर दोषी पाए जाते हैं,तो उन्हें तीन साल से अधिक की सजा होगी
Source : News Nation Bureau