कॉमेडी फिल्म 'सर्वगुण सम्पन्न' में दिखेगी सोनू सूद और अर्जुन रामपाल की जोड़ी

अभिनेता सोनू सूद और अर्जुन रामपाल ने कॉमेडी फिल्म 'सर्वगुण सम्पन्न' पर काम के लिए हाथ मिलाया है। यह उत्तर प्रदेश और बिहार की पृष्ठभूमि पर निर्मित होगी।

अभिनेता सोनू सूद और अर्जुन रामपाल ने कॉमेडी फिल्म 'सर्वगुण सम्पन्न' पर काम के लिए हाथ मिलाया है। यह उत्तर प्रदेश और बिहार की पृष्ठभूमि पर निर्मित होगी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
कॉमेडी फिल्म 'सर्वगुण सम्पन्न' में दिखेगी सोनू सूद और अर्जुन रामपाल की जोड़ी

अर्जुन रामपाल (फोटो- इंस्टाग्राम)

अभिनेता सोनू सूद और अर्जुन रामपाल ने कॉमेडी फिल्म 'सर्वगुण सम्पन्न' पर काम के लिए हाथ मिलाया है। यह उत्तर प्रदेश और बिहार की पृष्ठभूमि पर निर्मित होगी।

Advertisment

करण कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म में सोनू और अर्जुन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कश्यप 'बंटी और बबली', 'चक दे! इंडिया' और 'रावण' जैसी फिल्मों में सहायक के रूप में काम कर चुके हैं।

सोनू इस फिल्म के निर्माता भी हैं। उन्होंने अपनी दिवंगत मां सरोज सूद को समर्पित एक जिम के उद्घाटन के लिए लखनऊ के पास स्थित फरुखाबाद शहर का दौरा किया। यात्रा के दौरान उन्होंने फिल्म के निर्देशक के साथ शहर और आस-पास की जगह देखने का भी निर्णय लिया।

और पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत ने 'फेयरनेस क्रीम को कहा NO', ठुकराया 15 करोड़ का विज्ञापन

सोनू ने कहा, 'जब मैं अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहा था तो मेरे सभी सह-कलाकारों ने मुझे बताया था कि मैं उस दिशा (फिल्म निर्माण) की ओर बढ़ रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह सचमुच होगा। मैंने विभिन्न भाषाओं की 70-80 फिल्मों में काम के दौरान यह कला सीखी और मुझे अहसास हुआ कि फिल्म निर्माण के जरिए मैं अपनी पसंद की कहानियां पेश कर पाऊंगा।'

उनका मानना है कि फिल्म निर्माण और अभिनय साथ-साथ करना आसान है। उन्होंने कहा, 'इससे आपको पटकथा और किरदार को समझने में मदद मिलती है और आप उसके मुताबिक फिल्म बना सकते हैं।'

और पढ़ें: बीजेपी शासित 4 राज्यों में पद्मावत पर रोक, बैन के खिलाफ कोर्ट पहुंचे भंसाली

Source : IANS

sonu sood Arjun Rampal film sarvgun sampann
Advertisment