/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/29/45-arjunrampaldaddy.jpg)
फाइल फोटो
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म 'डैडी' का मोशन पोस्टर लॉन्च हो गया है। अर्जुन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे शेयर किया है। इसमें अर्जुन का नया और ख़तरनाक लुक लोगों के सामने आया है।
ये भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल ने कहा, 'नोटबंदी की वजह से रॉक ऑन-2' को हुआ नुकसान'
'डैडी' फिल्म अंडरवर्ल्ड की दुनिया में नाम कमाने वाले लोगों पर आधारित है। इस फिल्म में मुंबई के रहने वाले अरुण गवली नाम के गैंगस्टर की कहानी है, जो बाद में पॉलिटिक्स ज्वॉइन कर लेता है। उसे लोग 'डैडी' कहकर बुलाते थे।
इस फिल्म का डायरेक्शन असीम आहलुवालिया ने किया है। वहीं, अर्जुन रामपाल ने अरुण गवली का किरदार निभाया है।
देखें 'डैडी' का मोशन पोस्टर:
Here it is guys the first look of #Daddy let me know your thoughts. #Daddy#Eros#Erosnow#comingsoonpic.twitter.com/R3J1QMkeRv
— arjun rampal (@rampalarjun) November 29, 2016
Source : News Nation Bureau