अर्जुन रामपाल ने शेयर की अपने New Born बेबी के साथ तस्वीर

अर्जुन ने पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया से शादी की थी, जिससे उनकी दो बेटियां माहिका और मायरा हैं

अर्जुन ने पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया से शादी की थी, जिससे उनकी दो बेटियां माहिका और मायरा हैं

author-image
Vivek Kumar
New Update
अर्जुन रामपाल ने शेयर की अपने New Born बेबी के साथ तस्वीर

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपने नवजात बेटे का हाथ पकड़े हुए अपनी एक प्यारी तस्वीर साझा की है. अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड दक्षिण अफ्रीकी मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने 18 जुलाई को एक बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बच्चे की एक तस्वीर साझा की. इसमें उनके बेटे का हाथ दिखाई दे रहा है और साथ ही अर्जुन की उंगलियां दिख रही हैं.

Advertisment

बेटे की तस्वीर साझा करते हुए अर्जुन ने लिखा, 'उफ'. इसके बाद उन्होंने ढेर सारी दिल की इमोजी भी बनाई. गैब्रिएला ने भी एक अन्य पोस्ट में यही तस्वीर साझा की. इससे पहले भी अर्जुन ने बच्चे के साथ एक तस्वीर साझा की थी.

गौरतलब है कि अर्जुन ने अप्रैल में पुष्टि की थी कि गैब्रिएला और वह एक साथ अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. अर्जुन ने पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया से शादी की थी, जिससे उनकी दो बेटियां माहिका और मायरा हैं अर्जुन व जेसिया शादी के 20 साल बाद पिछले वर्ष ही अलग हो गए थे.

Source : IANS

newborn baby Arjun Rampal cute photo Gabriella Demetriades
Advertisment