अर्जुन रामपाल की फिल्म 'डैडी' का ट्रेलर रिलीज, गैंगस्‍टर अरुण गवली के लुक में आए नजर

फिल्म में अरुण गुलाब गवली उनके परिवार, अपराध, राजनीति संबंधित तथ्यों बखूबी फिल्माया गया है।

फिल्म में अरुण गुलाब गवली उनके परिवार, अपराध, राजनीति संबंधित तथ्यों बखूबी फिल्माया गया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
अर्जुन रामपाल की फिल्म 'डैडी' का ट्रेलर रिलीज, गैंगस्‍टर अरुण गवली के लुक में आए नजर

अर्जुन रामपाल (फाईल फोटो)

अभिनेता अर्जुन रामपाल की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'डैडी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 30 सेकंड के इस ट्रेलर को अब तक 4 लाख के करीब लोग देख चुके हैं। फिल्म में 1970 के मुंबई को दिखाया गया है। य‍ह फ‍िल्‍म मुंबई के गैंगस्‍टर अरुण गवली की लाइफ पर आधारित है, जो आगे चलकर नेता बन गया। 

Advertisment

फिल्म में अरुण गुलाब गवली उनके परिवार, अपराध, राजनीति संबंधित तथ्यों बखूबी फिल्माया गया है। वहीं अर्जुन रामपाल भी इस नए अवतार में काफी जम रहे हैं।

अर्जुन रामपाल इस फिल्म में महाराष्ट्रीयन पोशाक पहने काफी अच्छी मराठी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके डायलॉग और बॉडी लेंग्वेज बेहद शानदार है। 'डैडी' में फरहान अख्तर और ऐश्वर्या राजेश भी मुख्य भूमिका में हैं।

'डैडी' के सह-लेखक और निर्देशक अशीम अहलूवालिया हैं। फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होेगी।

और पढ़ें: IN PICS: 'ट्यूबलाइट' की चीनी एक्ट्रेस झू झू की बिकिनी फोटोज देखकर बढ़ जाएगी ​हर किसी की आंखों की रोशनी

Source : News Nation Bureau

Arjun Rampal Arun Gawli Daddy trailer
Advertisment