Gabriella Demetriades Pregnant: दोबारा प्रेग्नेंट हुईं इस बॉलीवुड एक्टर की गर्लफ्रेंड, बोल्ड अवतार में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स दोबारा मां बनने वाली हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Gabriella Demetriades Pregnancy

Gabriella Demetriades Pregnancy( Photo Credit : social media)

Gabriella Demetriades Pregnancy: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स दोबारा मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउसमेंट की है. यहां गैब्रिएला एकदम बोल्ड मैटेरनिटी आउटफिट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर रही हैं. खुद अर्जुन रामपाल ने भी गर्लफ्रेंड की इन तस्वीरों पर प्यार लुटाया. दूसरे बच्चे की खबर सुनते गैब्रिएला को फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स जमकर बधाई दे रहे हैं. हालांकि, कपल ने इसको लेकर अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. 

Advertisment

शेयर किया मैटेरनिटी फोटोशूट
इंस्टाग्राम पर गैब्रिएला ने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट (Gabriella Demetriades Pregnancy Photoshoot) से अपने फैंस को चौंका दिया. एक्ट्रेस फिलहाल, अर्जुन रामपाल के साथ दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. फैशन दीवा ने अपने लेबल द्वारा डिजाइन किए गए फ्लोइंग गाउन में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. इस ब्राउन कलर के डीपनेक सिल्क गाउन में गैब्रिएला कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. 'मॉम टू बी' गैब्रिएला का ये बोल्ड अवतार देख आप भी दंग रह जाएंगे. उन्होंने इस बॉस लेडी लुक को न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades)

कैप्शन से फैंस को किया कनफ्यूज
फोटोशूट शेयर करते हुए गैब्रिएला ने फैंस के लिए कन्फ्यूज करने वाला कैप्शन लिखा, 'ये सच हैं या AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस...' वहीं अर्जुन रामपाल ने कमेंट सेक्शन में दिल वाली इमोजी ड्रॉप कर गर्लफ्रेंड के लिए प्यार जताया. गैब्रिएला की पोस्ट पर फैन्स और इंडस्ट्री सेलेब्रिटीज ने उन्हें बधाई देते हुए ढेर सारा प्यार दिया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades)

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स और अर्जुन रामपाल पांच साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की लव स्टोरी भी सोशल मीडिया पर छाई रहती है. 2019 में कपल एक बेटे अरिक के पेरेंट बने थे. गैब्रिएला का इंस्टाग्राम अकाउंट एरिक और अर्जुन के साथ बहुत सारे प्यार फोटो और वीडियो से भरा रहता है. इसके अलावा अर्जुन रामपाल अपनी पहली पत्नी से भी दो बेटियों माहिका और मायरा के पिता हैं. 

gabriella demetriades son Gabriella Demetriades baby gabriella demetriades pregnancy Gabriella Demetriades गैब्रिएला डेमेट्रियड्स Bollywood couple अर्जुन रामपाल Arjun Rampal arjun rampal girlfriend Bollywood News
      
Advertisment