/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/21/arjun-rampal-and-mehr-82.jpg)
Arjun Rampal and Mehr Jesia( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने अधिकारिक रूप से तलाक ले लिया है. बांद्रा के एक फैमिली कोर्ट ने आपसी सहमति से दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी. 21 साल तक साथ रहे अर्जुन और मेहर ने 30 अप्रैल 2019 को अदालत में तलाक के लिए अर्जी थी थी. जिसके 6 महीने बाद उन्हें तलाक मिल गया. अर्जुन की दोनों बेटियां माहिका और मायरा अपनी मां मेहर जेसिका के साथ रहेंगी.
बता दें कि अर्जुन ने साल 1998 में सुपर मॉडल मेहर जेसिया से शादी की थी. 2011 से ही इन दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं और फिर 2018 में मेहर और अर्जुन ने अलग होने की घोषणा कर दी. इसके बाद अर्जुन एक अलग घर में शिफ्ट हो गए थे.
View this post on InstagramParisian ladies 💖 #paris #vacation #beautifulgirls
A post shared by Arjun (@rampal72) on
बता दें कि अर्जुन का उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से एक बेटा है जिसका नाम अरिक है. अरिक का जन्म इस साल 18 जुलाई को हुआ है. खबरों की मानें तो अर्जुन और ग्रैबिएला की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2009 के आईपीएल मैच के दौरान हुई थी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो