कृति सेनन को देखकर दीवाना बने दिलजीत दोसांझ, 'मैं दीवाना तेरा' पर किया हटके डांस

'मैं दीवाना तेरा' गाने को गुरु रंधावा ने गाया है और इसे लिरिक्स भी दिए हैं

'मैं दीवाना तेरा' गाने को गुरु रंधावा ने गाया है और इसे लिरिक्स भी दिए हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कृति सेनन को देखकर दीवाना बने दिलजीत दोसांझ, 'मैं दीवाना तेरा' पर किया हटके डांस

अर्जुन पाटियाला

गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पाटियाला का पार्टी सॉन्ग 'मैं दीवाना तेरा' को रिलीज कर दिया है. रिलीज होते ही फिल्म के इस पार्टी सॉन्ग ने ट्विटर पर तहलका मचा दिया है. गाने में दिलजीत और कृति सेनन का जबरदस्त डांस नजर आ रहा है. दोनों का फंकी डांस आपको भी काफी पसंद आएगा. इसे कोरियोग्राफ विजय गांगुली ने किया है.

Advertisment

'मैं दीवाना तेरा' गाने को गुरु रंधावा ने गाया है और इसे लिरिक्स भी दिए हैं. अगर फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें दिलजीत एक छोटे शहर से शहर के कॉप की भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा इस फिल्म में रोनित रॉय और मोहम्मद जीशान अयूब और सीमा पाहवा भी नजर आएंगे.

फिल्म इस साल 26 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म में कृति, रितु नाम की एक पत्रकार का किरदार निभा रही हैं. तो वहीं दिलजीत ने उड़ता पंजाब के बाद दूसरी बार पुलिस वाले का किरदार निभाया रहे हैं.

'अर्जुन पटियाला' (Arjun Patiala) में दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन के साथ फुकरे रिटर्न्स फेम एक्टर वरुण शर्मा भी दिखाई देंगे. 'अर्जुन पटियाला' में पहली बार दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

song Main Deewana Tera Arjun Patiala Kriti Sanon dance number Diljit Dosanjh
Advertisment