वरुण धवन की फोटो पर अर्जुन कपूर ने लिए मजे, कहा- इसने आईब्रो बनवाई है

'स्ट्रीट डांसर 3डी' के निर्देशक रेमो डीसूजा हैं और यह फिल्म जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

'स्ट्रीट डांसर 3डी' के निर्देशक रेमो डीसूजा हैं और यह फिल्म जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
वरुण धवन की फोटो पर अर्जुन कपूर ने लिए मजे, कहा- इसने आईब्रो बनवाई है

फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के रैप अप पार्टी में ली गई अभिनेता वरुण धवन की एक तस्वीर को उनके दोस्त अर्जुन कपूर ने जमकर ट्रोल किया है. इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस तस्वीर में वरुण फिल्म में अपने सह-कलाकार श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही संग पोज देते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

इसके कैप्शन में वरुण ने लिखा है, "24 जनवरी को आपके पास आ रहा हूं. बाय-बाय."

नोरा ने इस पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा है, "हम स्नैक्स की तरह दिख रहे हैं."

'मैं तेरा हीरो' के अभिनेता वरुण ने इस पर नोरा से पूछा कि क्या वह लोगों के आईब्रो बनाती है? तो इस पर अर्जुन ने लिखा, "नोरा फतेही इसने जरूर अपना आईब्रो बनवाया है."

'स्ट्रीट डांसर 3डी' के निर्देशक रेमो डीसूजा हैं और यह फिल्म जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

Source : IANS

Varun Dhawan Arjun Kapoor Shraddha Kapoor Nora Fatehi Street Dancer 3D
      
Advertisment