'पानीपत' के बाद अब अर्जुन कपूर को मिली नई फिल्म, साथ में है ये खूबसूरत एक्ट्रेस

निखिल आडवाणी को उनके स्पोर्ट्स ड्रामा 'पटियाला हाउस' और साल 2013 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'डी-डे' में असिस्ट कर करने वाली और इसके अलावा टीवी सीरीज 'पीओडब्ल्यू : बंदी युद्ध के' की सह निर्देशक काशवी नायर इस नई फीचर फिल्म के साथ एक निर्देशक की कुर्सी संभालने जा रही हैं.

निखिल आडवाणी को उनके स्पोर्ट्स ड्रामा 'पटियाला हाउस' और साल 2013 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'डी-डे' में असिस्ट कर करने वाली और इसके अलावा टीवी सीरीज 'पीओडब्ल्यू : बंदी युद्ध के' की सह निर्देशक काशवी नायर इस नई फीचर फिल्म के साथ एक निर्देशक की कुर्सी संभालने जा रही हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'पानीपत' के बाद अब अर्जुन कपूर को मिली नई फिल्म, साथ में है ये खूबसूरत एक्ट्रेस

Arjun Kapoor and Rakul Preet Singh( Photo Credit : Twitter)

अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. लेकिन अभी तक इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है.

Advertisment

निखिल आडवाणी को उनके स्पोर्ट्स ड्रामा 'पटियाला हाउस' और साल 2013 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'डी-डे' में असिस्ट कर करने वाली और इसके अलावा टीवी सीरीज 'पीओडब्ल्यू : बंदी युद्ध के' की सह निर्देशक काशवी नायर इस नई फीचर फिल्म के साथ एक निर्देशक की कुर्सी संभालने जा रही हैं.

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली इस फिल्म की शूटिंग इस महीने से शुरू होगी.

हाल ही में अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत का ट्रेलर रिलीज हुआ है. आशुतोष गोवरिकर के डायरेक्शन में 6 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म की कहानी पानीपत के युद्ध पर बेस्ड है जो कि सदाशिव राव भाउ और अहमद शाह अब्दाली के बीच लड़ी गई थी. फिल्म में अर्जुन सदाशिव राव भाउ के रोल में हैं तो वहीं संजय दत्तअहमद शाह अब्दाली के रोल में हैं.

'पानीपत' (Panipat) के लिए अर्जुन ने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी हैं. हिंदी साहित्यकार अशोक चक्रधर ने 'पानीपत' के डायलॉग्स लिखे हैं. बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन की पानीपत, ''पति पत्नी और वो'' से क्लैश करेगी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में दिखेंगे.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

rakul-preet-singh Arjun Kapoor Panipat
      
Advertisment