New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/24/55-mubaarkaa.jpg)
'मुबारकां' 28 जुलाई को रिलीज हो रही है (इंस्टाग्राम फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
'मुबारकां' 28 जुलाई को रिलीज हो रही है (इंस्टाग्राम फोटो)
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म 'मुबारकां' का एक और पोस्टर आउट हो गया है। इस पोस्टर में सभी कलाकार किसी पार्टी में जाने की तैयारी में नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म का पहला गाना भी रिलीज किया गया।
अर्जुन कपूर ने हाल ही में ट्विटर पर इस गाने का टीजर फैंस के साथ शेयर किया था। यह मुबारकां का टाइटल ट्रैक और पार्टी सॉन्ग है। अर्जुन ने ट्विटर पर लिखा, यह टाइम सेलिब्रेट करने का है.. पार्टी करने का है.. ये रहा #Mubarakan का टाइटल ट्रैक.. सिर्फ आपके लिए।
Time to celebrate, time to party. Here it is, #Mubarakan - The Title track just for you! https://t.co/b9pDggt5DP
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 22, 2017
अथिया शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की।
ये भी पढ़ें: अनीस बज्मी ने कहा, 'आने वाली फिल्म में किसी ने पहले ऐसा लंदन नहीं देखा होगा'
BTS with this crazy one! 💥💯📸 #Mubarakan @ileana_official Oh, hi Tina! 😘
A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on Jun 23, 2017 at 2:02am PDT
बता दें कि फिल्म में अर्जुन कपूर किरदार करण सिंह और चरण सिंह की दोहरी भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनका एक किरदार पगड़ी में होगा वहीं दूसरा बिना पगड़ी के। साथ ही अनिल कपूर भी पगड़ी पहने दिखाई देंगे। फिल्म में अभिनेत्री अथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें: सलमान की 'ट्यूबलाइट' जलने से पहले ही टिमटिमाई
'मुबारकां' का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इसका निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, अश्विन वर्डे और मुराद खेतान के सिने एक स्टूडियोज ने किया है। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
(IANS इनपुट के साथ)
(राष्ट्रपति चुनाव-2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau