Arjun Kapoor की बहन अंशुला ने मां को किया याद, लिखा इमोशनल पोस्ट

आज अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Mother) की मां मोना कपूर की पुण्यतिथि है और इस खास मौके पर अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने मां को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है

आज अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Mother) की मां मोना कपूर की पुण्यतिथि है और इस खास मौके पर अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने मां को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
anshula post

Arjun Kapoor की बहन अंशुला ने मां को किया याद, लिखा इमोशनल पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @anshulakapoor Instagram)

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर ने भले ही फिल्मों में एंट्री नहीं की है मगर सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. आज अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Mother) की मां मोना कपूर की पुण्यतिथि है और इस खास मौके पर अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने मां को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ ही अंशुला ने अपने बचपन की एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो अपनी मां और भाई के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Debina Bonnerjee की हुई गोद भराई, ट्रेडिशनल बंगाली लुक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने मां को याद करते हुए पोस्ट में लिखा, 'मुझे ये सब याद आता है. मुझे उन हर दिन की चीजों की याद आती है जो हमने एक साथ कीं... मुझे आपके बिस्तर पर बैठना, रात का खाना खाना और टीवी देखना बहुत याद आता है. मुझे आपके कानों से घंटों तक लगातार बात करने की याद आती है. मुझे आपके काम से घर आने का इंतजार करना याद आ रहा है ताकि हम अपने दिनों के बारे में बात कर सकें.. मुझे याद आ रही है कि आप भाई और मुझे बहस करना बंद कर दें. मुझे आपके साथ नैचुरल आइसक्रीम खाने की याद आ रही है. मुझे आपके साथ सपने देखने की याद आती है. मुझे याद है कि आपके साथ मैंने कितना सुरक्षित और प्यार महसूस किया. मुझे आपकी आवाज की याद आती है, मुझे आपकी झप्पी की याद आती है.

अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने पोस्ट में आगे लिखा, 'आज से 10 साल पहले, हमारी दुनिया, जैसा कि हम जानते थे, बिखर गई और उसका अस्तित्व समाप्त हो गया. आज से 10 साल पहले मैंने आखिरी बार आपका हाथ थामा था.'

Arjun Kapoor post Arjun Kapoor Arjun Kapoor mother arjun kapoor instagram Arjun Kapoor sister
Advertisment