वायरल हुआ अर्जुन कपूर का नया टैटू, जानिए क्या है इसका मतलब

इन सबके अलावा अर्जुन इनदिनों अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ अपने संबंधों को लेकर भी चर्चा में आए हैं.

author-image
Vivek Kumar
New Update
वायरल हुआ अर्जुन कपूर का नया टैटू, जानिए क्या है इसका मतलब

अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने शरीर में दूसरा टैटू करवाया है. उनका 'पर अरडुआ एड एस्ट्रा' टैटू दिखाता है कि सितारों तक पहुंचने के लिए अभिनेता परिश्रम कर के व्यक्तिगत ऊंचाई पर आए हैं. 'पर अरडुआ एड एस्ट्रा' लोकप्रिय लैटिन वाक्यांश है, जिसका अर्थ है कष्टों के माध्यम से सितारों तक जाना.

Advertisment

यह रॉयल एयर फोर्स, रॉयल कॉमन एयर फोर्स, रॉयल न्यूजीलैंड एयर फोर्स और साथ ही 1947 तक रॉयल इंडियन एयर फोर्स जैसे अन्य कॉमनवेल्थ वायु सेनाओं का आधिकारिक आदर्श वाक्य रहा है.

अर्जुन ने सोमवार को पहली बार अपने टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की. जिसमें उनकी बांह में बना टैटू देखा जा सकता है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "पर अरडुआ एड एस्ट्रा-विपरीत परिस्थितियों से लेकर सितारों तक. आखिरकार मेरा दूसरा टैटू बन ही गया." इसके अलावा टैटू बनवाते हुए उनका एक वीडियो भी है जिसे उन्होंने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है.

इन सबके अलावा अर्जुन इनदिनों अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ अपने संबंधों को लेकर भी चर्चा में आए हैं. अब दोनों खुलकर एकदूसरे के साथ नजर आते हैं. हाल ही में दोनों एकसाथ छुट्टियों पर भी गए थे. इसके अलावा दोनों फिल्मों के प्रीमियर और पार्टियों में एक साथ स्पॉट किए जाते हैं. 

View this post on Instagram

Per Ardua Ad Astra - From adversity to the stars. Finally got my second tattoo! Courtesy - @saviodsilvasfineartstudio

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अगर अर्जुन की फिल्मों के बारे में बात करें तो अगले साल उनकी फिल्म पानीपत रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और संजय दत्त भी लीड रोल में दिखेंगे. पानीपत में अर्जुन पेशवा का किरदार बनने वाले हैं. जिसके लिए उन्होंने घुड़सवारी भी सीखी है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Arjun Kapoor Arjun Kapoor And Malaika Arora new tattoo Arjun Malaika
      
Advertisment