'इशकज़ादे' संदीप और पिंकी इस दिन होंगे फरार, सामने आई नई रिलीज़ डेट

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'संदीप और पंकी फरार' की रिलीज टल गई है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'इशकज़ादे' संदीप और पिंकी इस दिन होंगे फरार, सामने आई नई रिलीज़ डेट

परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर (फाइल फोटो)

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'संदीप और पंकी फरार' की रिलीज टल गई है। पहले यह फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन यह खिसक कर 1 मार्च, 2019 हो गई है।

Advertisment

निर्माता इस फिल्म और इसके कलाकारों की दूसरी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के बीच समय चाहते थे।

यशराज फिल्म्स में वितरण उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा ने कहा, 'अर्जुन और परिणीति की 'नमस्ते इंग्लैंड' इस साल दशहरा पर रिलीज होगी और निर्माताओं ने कुछ समय पहले इस तारीख की घोषणा की थी। हमारे लिए उनकी फिल्म की रिलीज को स्थानांतरित करने का अनुरोध करना गलत होगा।'

उन्होंने कहा, 'साथ ही, हम इन दोनों फिल्मों के बीच एक अंतर रखना चाहते थे क्योंकि इनमें समान कलाकार हैं और इस वर्ष के बेहद व्यस्त रिलीज कैलेंडर को देखते हुए, हमें लगता है कि हमारी फिल्म के लिए 1 मार्च बेस्ट डेट है।'

अर्जुन और परिणीति फिल्म 'इश्कजादे' के बाद 'संदीप और पंकी फरार' में फिर से साथ दिखाई देंगे।

और पढ़ें: जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के बीच लड़ाई की खबर निकली झूठ, ट्वीट कर बताया सच

Source : IANS

Parineeti Chopra Arjun Kapoor sandeep aur pinky faraar
      
Advertisment