डैंड्रफ कमेंट के बाद कैटरीना के बर्थडे सरप्राइज को लेकर अर्जुन कपूर ने लिखी ये बात

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर 'नमस्ते इंग्लैंड' में नज़र आएंगे। यह फिल्म अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है।

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर 'नमस्ते इंग्लैंड' में नज़र आएंगे। यह फिल्म अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
डैंड्रफ कमेंट के बाद कैटरीना के बर्थडे सरप्राइज को लेकर अर्जुन कपूर ने लिखी ये बात

अर्जुन कपूर और कैटरीना कैफ

बॉलीवुड एक्टर जल्द अर्जुन कपूर 'नमस्ते इंग्लैंड' में नज़र आएंगे यह फिल्म अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है

Advertisment

नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग कर रहे अर्जुन कपूर के निशाने पर इन दिनों कैटरीना कैफ है कैटरीना के सिज़लिंग फोटोशूट पर डैंड्रफ कमेंट के बाद अर्जुन के पास उनके लिए एक सरप्राइज है

'टाइगर ज़िंदा है' एक्ट्रेस के बर्थडे से पहले अर्जुन कपूर ने एक पोस्ट किया अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'तेरी ओर तेरी ओर हाय रब्बा!! यह 2.0 वर्जन बस तुम्हारे लिए है कैटरीना

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on Jul 9, 2018 at 6:47am PDT

कैटरीना 16 जुलाई को 35 साल की हो जाएंगी

और पढ़ें: Dabbang Tour: जैकलीन और कैटरीना ने किया स्वैग से स्वागत, सलमान संग डांस कर लगाई स्टेज पर आग

बता दें कि इससे पहले अर्जुन ने कैटरीना की तस्वीर पर उन्हें चिढ़ाते हुए कमेंट किया था। कैटरीना ने इस बार अर्जुन के कमेंट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'अर्जुन मुझे पता है कि तुम ये पोज ट्राई करना चाहते हो। मैं वापस आती हूं और फिर तुम्हें दिखाऊंगी..ये मेरा वादा है।'

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jun 27, 2018 at 10:58pm PDT

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jul 6, 2018 at 8:58am PDT

बता दें कि इन दिनों 'टाइगर ज़िंदा है' एक्ट्रेस कैटरीना कैफ दबंग टूर पर है

और पढ़ें: कैटरीना कैफ के सिज़लिंग फोटोशूट ने चढ़ाया पारा, अर्जुन कपूर ने फिर किया ये कमेंट

Source : News Nation Bureau

Katrina Kaif Arjun Kapoor
      
Advertisment