सोशल मीडिया पर फिर दिखा अर्जुन-मलाइका का प्यार, वायरल हुईं ये तस्वीरें

अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह टेबल पर आराम से दोनों हाथों के सहारे सिर रखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं

author-image
Aditi Sharma
New Update
सोशल मीडिया पर फिर दिखा अर्जुन-मलाइका का प्यार, वायरल हुईं ये तस्वीरें

अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने रविवार को अपने प्यार की झलक पेश करते हुए एक दूसरे की प्यार भरी तस्वीरें क्लिक की और अपने फैंस के साथ उसे शेयर किया. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह टेबल पर आराम से दोनों हाथों के सहारे सिर रखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. अपनी तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'जब उसने मुझे हंसते हुए देख लिया.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ने मुंबई में लता मंगेशकर से की मुलाकात, जानें क्यों

View this post on Instagram

When she caught me smiling...

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

इस तस्वीर पर मलाइका ने भी उनकी चुटकी लेते हुए लिखा, 'काफी प्रतिभाशाली फोटोग्राफर, वाकई मानना पड़ेगा.' बाद में मलाइका ने भी अपने पालतू कुत्ते के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हैप्पी संडे'.

View this post on Instagram

Happyyyyy sundayyyyyy....../ f

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

इस पर अर्जुन ने कमेंट किया, 'फोटोग्राफर के पास फोटो क्लिक करने के गुण हैं.' ऐसा पहली बार नहीं है, जब दोनों ने एक दूसरे के प्रति सार्वजनिक तौर पर प्यार जताया हो, इससे पहले भी दोनों एक दूसरे के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर चुके हैं. 

बता दें, मलाइका अरोड़ा का कहना है कि प्यार में हर कोई एक दूसरा मौका पाने का हकदार है और लोगों को खुले दिमाग से, इन सारी चीजों से पेश आना चाहिए. बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा ने अपने से कई साल छोटे अभिनेता अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते को कई दिनों तक लोगों की नजरों से छिपाकर रखा. इसके बाद कभी अपनी छुट्टियों की तस्वीरों को साझा की, तो कभी एक-दूसरे की तस्वीर पर मजाकिया कमेंट कर दोनों ने धीरे-धीरे अपने बीच के रिश्ते का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें: गायक मीका सिंह ने पाबंदी के फैसले पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

इससे पहले मलाइका ने कहा था कि भारत में एक महिला के लिए प्यार में दूसरा मौका लेना आज भी एक टैबू है. मलाइका ने बताया, 'यह एक टैबू है, क्योंकि यहां ऐसी कई सारी परिस्थितियां और मुद्दे हैं जिन्हें सुलझाए जाने की जरूरत है. हालांकि मुझे लगता है कि इस मुद्दे को खुले दिमाग के साथ ही सुलझाना चाहिए.' 45 वर्षीय इस अभिनेत्री ने पहले अभिनेता अरबाज खान संग शादी की थी और दोनों का एक 16 का बेटा भी है जिसका नाम अरहान है. मलाइका ने कहा था, 'चीजों के प्रति कठोर, संवेदनाहीन और नकारात्मक होने के विपरीत थोड़ी और अधिक संवंदनशीलता की जरूरत है. मुझे लगता है कि हर किसी को एक दूसरा मौका दिया जाना चाहिए.'

(IANS से इनपुट)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

malaika photos Arjun And malaika Arjun Kapoor Arjun kapoor photos Malaika Arora
      
Advertisment