अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रैंड गैब्रिएला ने शेयर की बेटे के साथ तस्वीर, कहा- थकी हूं..

अप्रैल में ही अर्जुन ने पुष्टि की थी कि गैब्रिएला और वह रिश्ते में हैं और जल्द ही दोनों अभिभावक बनने वाले हैं.

अप्रैल में ही अर्जुन ने पुष्टि की थी कि गैब्रिएला और वह रिश्ते में हैं और जल्द ही दोनों अभिभावक बनने वाले हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रैंड गैब्रिएला ने शेयर की बेटे के साथ तस्वीर, कहा- थकी हूं..

गैब्रिएला डेमेट्रिड्स (Instagram)

अभिनेता अर्जुन रामपाल की मॉडल गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिड्स ने अपने नवजात बेटे की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि 'थकी हूं पर प्यार में हूं'. साउथ अफ्रीकी मॉडल ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं. गैब्रिएला ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "थकी हूं..पर प्यार में हूं".

Advertisment

इस हफ्ते की शुरुआत में ही अर्जुन ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें बच्चे ने उनकी उंगली पकड़ रखी थी. उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाईट तस्वीर भी साझा की, जिसमें बेटे द्वारा उंगली पकड़ने पर वह मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि तस्वीरों में शिशु का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है.

अप्रैल में ही अर्जुन ने पुष्टि की थी कि गैब्रिएला और वह रिश्ते में हैं और जल्द ही दोनों अभिभावक बनने वाले हैं.

View this post on Instagram

Saturyay ✌🏼

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on

यह भी पढ़ें: एकता कपूर ने बताया Judgemental Hai Kya का पहले दिन की कमाई

अर्जुन ने पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं, माहिका और मायरा. हालांकि शादी के 20 साल बाद दोनों पिछले साल अलग हो गए थे.

Source : IANS

Photo Arjun Kapoor girffriend gabriella demetriades New Born Baby Boy
Advertisment