अर्जुन कपूर का है 'कलंक' से ये खास कनेक्शन, जानिए क्या है पूरा मामला

कलंक इस साल 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

कलंक इस साल 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अर्जुन कपूर का है 'कलंक' से ये खास कनेक्शन, जानिए क्या है पूरा मामला

अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म 'इंडिया मोस्ट वांटेड' के निर्माताओं ने यह निर्णय लिया है कि वह अभिषेक वर्मा की फिल्म 'कलंक' के साथ अपने फिल्म का टीजर दिखाएंगे.सच्ची घटना पर बेस्ड 'इंडिया मोस्ट वांटेड' एक खुफिया अधिकारी के मिशन पर आधारित फिल्म है, जिसमें उसे बिना गोली चलाए देश के कई वांटेड आतंकवादियों को पकड़ना है.

Advertisment

राजकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म में अर्जुन पहली बार खुफिया अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का टीजर मंगलवार को जारी होगा. इस फिल्म के अलावा अर्जुन कपूर, आशुतोष गोवारीकर के निर्देशन में बन रही 'पानीपत' में नजर आएंगे.

फिल्म वह पेशवा के रोल में नजर आएंगे. 'पानीपत' में संजय दत्त और कृति सेनन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म इसी साल छह दिसंबर को रिलीज होगी. हिंदी साहित्यकार अशोक चक्रधर ने 'पानीपत' के डायलॉग्स लिखे हैं.

फिल्म में बताया जाएगा कि पानीपत का तीसरा युद्ध क्यों हुआ. इसके अलावा वह जल्द ही 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आएंगे. जिसकी शूटिंग भी जारी है. फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Arjun Kapoor kalank film India s Most Wanted India s Most Wanted teaser
      
Advertisment