बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की फिल्म 'डैडी' 8 सितंबर को रिलीज हो गई। इस मूवी ने पहले दिन ही अच्छा कलेक्शन करते हुए 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
फिल्म की रिलीज से पहले ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान था कि फिल्म पहले दिन कम से कम 3 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। लेकिन फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
ये भी पढ़ें: डैडी मूवी रिव्यू: गैंगस्टर को मसीहा साबित करने की कमजोर कोशिश
असीम अहलूवालिया के निर्देशन और अर्जुन रामपाल के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'डैडी' 2 घंटे 14 मिनट की है। यह एक बायोग्राफी है। अर्जुन रामपाल ने मुंबई के गैंगस्टर अरुण गवली का किरदार निभाया है। अरुण की सच्ची कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है।
इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश ने भी काम किया है।
ये भी पढ़ें: बुढ़ापे में दिमाग को स्मार्ट बनाने की कुंजी है स्वस्थ जीवनशैली: रिसर्च
Source : News Nation Bureau