अर्जुन कपूर का डबल धमाका, 14 जून को 'मुबारकां' के ट्रेलर में देखें अनिल का भी खास लुक

दिलचस्प बात यह है कि पहली बार इलियाना और अथिया, अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अर्जुन कपूर का डबल धमाका, 14 जून को 'मुबारकां' के ट्रेलर में देखें अनिल का भी खास लुक

14 जून को रिलीज होगा 'मुबारकां' का ट्रेलर (इंस्टाग्राम फोटो))

अनीस बज्मी फिल्म 'मुबारकां' का ट्रेलर 14 जून को जारी किया जाएगा। फिल्म के निमार्ताओं ने आखिरकार 14 जून 2017 को फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने का फैसला किया है।

Advertisment

इससे पहले फिल्म के निर्माताओं ने एक नया पोस्टर जारी किया है। इसमें अर्जुन कपूर अपने दोहरे किरदार करण और चरण की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म में चाचा-भतीजा यानी अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में अर्जुन कपूर दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें से एक पगड़ी के साथ होगा और दूसरे पगड़ी के बिना! अनिल कपूर भी एक पगड़ी धारण करते हुए दिखाई देंगे।

दिलचस्प बात यह है कि पहली बार इलियाना और अथिया, अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: 'दंगल' के बाद अब इस बायोपिक में नजर आएंगे आमिर खान

'मुबारकां' का निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस और अश्विन वर्डे और मुराद खेतानी की सिने 1 स्टूडियोज के द्वारा किया गया है। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है।

अनिल कपूर और निर्देशक अनीज़ बज़्मी पांचवी बार इस फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। अनिल और अनीज़ बज़्मी की जोड़ी इससे पहले 'नो एंट्री', 'वेलकम', 'नो प्रॉब्‍लम' और 'वेलकम बैक' जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्‍में दे चुकी है।

(IANS इनपुट के साथ)

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Mubarakan Arjun Kapoor Anil Kapoor
      
Advertisment