New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/19/57-arijitsingh.jpg)
अरिजीत सिंह (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दर्शकों के दिलों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सुरों के मालिक अरिजीत सिंह इन दिनों विवादों को सुर्ख़ियों पर छाये हुए है।
अरिजीत सिंह (फाइल फोटो)
दर्शकों के दिलों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सुरों के मालिक अरिजीत सिंह इन दिनों विवादों की सुर्ख़ियों में छाये हुए है। दरअसल, उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमे सिंगर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गुस्से में गाली दे देते है।
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
वायरल होते पुराने वीडियो में अरिजीत 'रॉकस्टार' का सुपरहिट गाना 'नादान परिंदा..' गाते है। इसी बीच उनका माइक अपनी जगह से खिसक जाता है और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और उनके मुंह से गाली निकल जाती है।
lmaoooo why does arijit singh sound like @JusReign's impression of an angry Indian uncle in the end https://t.co/4MO7aZF8EB
— Imaan Sheikh 🌈 (@sheikhimaan) January 17, 2018
That accent man! Faacking 😂 it was adorable!
— Anjuli Rajprasad (@AnjuliRajprasad) January 18, 2018
Tried to be Mohit Chauhan but he did not know how he was sounding 😂😂
— Nafis Iqbal (@NafisIqbal16) January 17, 2018
It seems like voice over ... how could one sing so bad ... even kid dont say nadan for Nadaa in that song ...
— Kshitij Sharma (@iitian_kshitij) January 17, 2018
और पढ़ें: मराठी फिल्म 'न्यूड' की रिलीज का रास्ता साफ़, सेंसर बोर्ड ने दिया 'A' सर्टिफिकेट
उनके गुस्से के बाद उनका क्रू स्टेज पर आकर उनके माइक कोफिक्स करता है। बॉलीवुड के लोकप्रिय और मशहूर गायकों में से एक अरिजीत सिंह को शौहरत 'आशिक़ी 2' के हिट गाने 'तुम ही हो' से मिली। उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
दरअसल, विवादों की सुर्ख़ियों में पहली बार अरिजीत का नाम नहीं आया है। बॉलीवुड के सुल्तान से पंगा लेने के बाद सिंगर ने माफ़ी मांगी थी। अरिजीत ने सलमान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'सुल्तान' के लिए 'जग घुमिया' गाना भी गाया था, लेकिन सुल्तान ने अरिजीत वाले वर्जन को हटा दिया था।
और पढ़ें: 'पद्मावत' से नहीं टकराएगी 'पैडमैन', ये है नई रिलीज डेट
Source : News Nation Bureau