हसीना सरकार के पूर्व कानून मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, दो दिनों की पुलिस रिमांड
यूपी : नदियों की सफाई को लेकर अखिलेश ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- पूरे प्रदेश के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद
सड़क से शुरू हुआ सफर, 'सूरमा भोपाली' बन हिंदी सिनेमा में छाए जगदीप
वित्त वर्ष 2026 में भारत में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 2-5 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान : रिपोर्ट
'राजा साहब' वीरभद्र सिंह : छह बार संभाली प्रदेश की कमान, आधुनिक हिमाचल के माने जाते हैं शिल्पकार
कान साफ करने के लिए क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं ईयरबड? तो हो जाएं सावधान हो सकती है ये दिक्कत
'बच गए गुरू', टूटने से बचा ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर आई FUNNY मीम्स की बाढ़
नोएडा : खनन और ओवरलोडिंग में तीन जोन में कार्रवाई, दो गिरफ्तार और 40 वाहन सीज
मगरमच्छ के सामने बकरी ऱखकर कर रहा था ऐसा स्टंट, फिर जो हुआ

अरिजीत सिंह ने लाइव कॉन्सर्ट में दी गाली, ट्विटर पर हुए ट्रोल

दर्शकों के दिलों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सुरों के मालिक अरिजीत सिंह इन दिनों विवादों को सुर्ख़ियों पर छाये हुए है।

दर्शकों के दिलों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सुरों के मालिक अरिजीत सिंह इन दिनों विवादों को सुर्ख़ियों पर छाये हुए है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अरिजीत सिंह ने लाइव कॉन्सर्ट में दी गाली, ट्विटर पर हुए ट्रोल

अरिजीत सिंह (फाइल फोटो)

दर्शकों के दिलों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सुरों के मालिक अरिजीत सिंह इन दिनों विवादों की सुर्ख़ियों में छाये हुए है। दरअसल, उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमे सिंगर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गुस्से में गाली दे देते है

Advertisment

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है

वायरल होते पुराने वीडियो में अरिजीत 'रॉकस्टार' का सुपरहिट गाना 'नादान परिंदा..' गाते है इसी बीच उनका माइक अपनी जगह से खिसक जाता है और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और उनके मुंह से गाली निकल जाती है 

और पढ़ें: मराठी फिल्म 'न्यूड' की रिलीज का रास्ता साफ़, सेंसर बोर्ड ने दिया 'A' सर्टिफिकेट

उनके गुस्से के बाद उनका क्रू स्टेज पर आकर उनके माइक कोफिक्स करता है बॉलीवुड के लोकप्रिय और मशहूर गायकों में से एक अरिजीत सिंह को शौहरत 'आशिक़ी 2' के हिट गाने 'तुम ही हो' से मिली उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है

दरअसल, विवादों की सुर्ख़ियों में पहली बार अरिजीत का नाम नहीं आया है बॉलीवुड के सुल्तान से पंगा लेने के बाद सिंगर ने माफ़ी मांगी थी अरिजीत ने सलमान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'सुल्तान' के लिए 'जग घुमिया' गाना भी गाया था, लेकिन सुल्तान ने अरिजीत वाले वर्जन को हटा दिया था

और पढ़ें: 'पद्मावत' से नहीं टकराएगी 'पैडमैन', ये है नई रिलीज डेट

Source : News Nation Bureau

Viral Video Arijit Singh
      
Advertisment