रिएलिटी शो बिग बॉस से मशहूर हुईं अभिनेत्री अर्शी खान को द ग्रेट खली से रेसलिंग सीखने की चाह है।
अर्शी कहती हैं, खली मेरे दोस्त हैं और उन्होंने मुझे रेसलिंग सीखने के लिए प्रेरित किया है। जल्द ही मैं उनसे क्लासेज लेना शुरू करूंगी और फिर प्रोफेश्नली स्पोर्ट्स में शामिल हो जाउंगी। मैं सीखने के लिए बेहद उत्साहित और बेताब हूं।
सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल, विष और इश्क में मरजावां जैसे टेलीविजन शोज में काम कर चुकीं यह अभिनेत्री जल्द ही अपने अगले रिएलिटी टीवी स्वयंबर शो आएंगे तेरे सजना की शूटिंग शुरू करेंगी।
रेसलिंग को लेकर अपनी योजनाओं पर वह कहती हैं, एक एंटरटेनर बनने के बाद अब मैं स्पोर्ट्स का भी हिस्सा बनना चाहती हूं। यह सफलता का एक और मुकाम हासिल करने जैसा है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपने दर्शकों का मनोरंजन करना छोड़ दूंगी। मैं परफॉर्म करती रहूंगी और दोनों ही कलाओं का लुफ्त उठाउंगी। फिलहाल मैं इन दोनों को अपनी लाइफ में एडजस्ट करने की कोशिश कर रही हूं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS