सड़क पर कचरा फ़ैलाने वाले शख्स का वीडियो शेयर करने पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को नोटिस

कुछ समय पहले विराट कोहली ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें सड़क पर कचरा फेकने वाले शख्स को अनुष्का ने डांट लगाई थी।

कुछ समय पहले विराट कोहली ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें सड़क पर कचरा फेकने वाले शख्स को अनुष्का ने डांट लगाई थी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सड़क पर कचरा फ़ैलाने वाले शख्स का वीडियो शेयर करने पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को नोटिस

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (PTI)

कुछ समय पहले विराट कोहली ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें सड़क पर कचरा फेकने वाले शख्स को अनुष्का ने डांट लगाई थी।

Advertisment

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई तरह के रिएक्शन सामने आये और अनुष्का शर्मा को ट्रोल किया जाने लगा।

दरअसल, वीडियो में अनुष्का शर्मा कार में बैठे शख्स को सड़क पर प्लास्टिक फेंकने के लिए बुरी तरह से लताड़ लगा रहीं थी। वीडियो सामने आने के बाद अरहान और उनकी मां का पोस्ट भी सामने आया।

अरहान ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को नोटिस भेजा है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्ट टाइम एक्टर अरहान सिंह ने अनुष्का और विराट को सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स के सामने अपमानित करने के लिए नोटिस भेजा है।

बता दें कि 16 जून को विराट ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अनुष्का एक शख्स को डांटते हुए अंज़र आईं। वीडियो में कार में बैठे शख्स का चेहरा साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Jun 16, 2018 at 4:43am PDT

और पढ़ें: सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले पर गुस्साई अनुष्का शर्मा, कोहली ने शेयर किया वीडियो

कुछ लोगों ने अनुष्का शर्मा के इस कदम का समर्थन किया तो वहीं कुछ लोगों को अभिनेत्री का बोलने का तरीका पसंद नहीं आया।

इसके बाद अरहान ने वीडियो का स्क्रीन शॉट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अनुष्का और विराट को फटकार लगाई थी।

उन्होंने लिखा कि मेरे लग्जरी कार से जो कूड़ा गलती से बाहर गिर गया था वो आपके मुंह से निकले कूड़े से बहुत कम था। आपके लग्जरी कार की खिड़की से...या विराट कोहली के छोटे दिमाग से, जिन्होंने इसे शूट कर के ऑनलाइन पोस्ट किया. ये सबसे बड़ा कचरा है।'

A post shared by Arhhan Singh (@arhhansingh) on Jun 16, 2018 at 7:05am PDT

अरहान की मां ने भी विराट और अनुष्का को लताड़ लगाते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट किया था।

और पढ़ें: लंदन जाने से पहले इरफान से मिलने पहुंचे थे शाहरुख़ खान, इस तरह की मदद

Source : News Nation Bureau

Arhhan Singh Virat Kohli Anushka sharma
Advertisment