New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/01/41-2739_rating-frame_9431.jpg)
बुद्धु बक्से पर तहलका मचाने के लिए बार्क की लिस्ट फिर आ गई है। आइये हम आपको बताते हैं कि साल के पहले महीने के आखिरी हफ्ते में कौन सा सीरियल टॉप पर रहा तो किसकी टीआरपी खिसक गई।
Advertisment
वैसे चैनल की बाज करे तो कलर्स एक बार फिर नंबर वन के पायदान पर जमा हुआ है। वहीं ज़ी टीवी को तीसरे नंबर पर धकेल कर स्टार भारत ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। स्टार प्लस चौथे, सोनी पांचवे और सब टीवी छठे नंबर पर है।
इस बार की टीआरपी की लिस्ट में काफी मज़ेदार ट्विस्ट है। आइये हम आपको बताते है कि कौन-से सीरियल को झटका लगा और कौन टॉप पर रहने में कामयाब रहा।
इसे भी पढ़ें: Roadies के रघु राम ने पत्नी से इस अंदाज में किया तलाक का ऐलान, फोटो हुआ वायरल
Source : News Nation Bureau