Arbaaz Khan Wedding: शादी से पहले झूमकर नाचे दूल्हे राजा अरबाज खान, रवीना टंडन ने शेयर किया इनसाइड VIDEO

Arbaaz Khan Wedding: सलमान खान के भाई अरबाज खान आज दूसरी शादी रचा रहे हैं. एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री की एक फेमस मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान के साथ निकाह कर लिया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Arbaaz Khan wedding

Arbaaz Khan wedding( Photo Credit : Social Media)

Raveena Tandon Arbaaz Khan Wedding: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की शादी सबसे बड़ा सवाल बना रहा है. दूसरी ओर उनके छोटे भाई अरबाज खान दूसरी शादी कर रहे हैं. 56 साल की उम्र में अरबाज खान ने दूसरी शादी कर ली है और आज उनके घर में शहनाइयां बज रही हैं. आज 24 दिसंबर को क्रिसमस से पहले एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज ने इंडस्ट्री की मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान संग निकाह कर लिया है. इस शादी में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे शामिल हुए हैं. खासतौर पर एक्ट्रेस रवीना टंडन की खुशी का ठिकाना नहीं है. क्योंकि शौरा खान उनकी पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट रही हैं. रवीना ने वेडिंग फंक्शन से एक इनसाइड वीडियो शेयर किया है.

Advertisment

शादी की अफवाहों के बाद अरबाज खान और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान आखिरकार 24 दिसंबर, 2023 को शादी के बंधन में बंध गए हैं. इधर रवीना टंडन ने कपल को बधाई देते हुए सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ रवीना ने कपल को शादी की बधाई दी है. वीडियो में अरबाज खान खुशी से डांस करते नजर आ रहे हैं.रवीना ने लिखा, यह कपल अब शादीशुदा है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मुबारक मुबारक मुबारक!!! माई डार्लिग्स @sshuraखान और @arbaazखानofficial!! आप दोनों के लिए बहुत खुश! अभी तो पार्टी शुरू हुई है!!! मिसेज एंड मिस्टर शौरा अरबाज खान। "

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

वीडियो में दूल्हे राजा अरबाज खान के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है. वीडियो में रवीना टंडन भी दिल खोलकर डांस कर रही हैं. साथ में कुछ क्लोज दोस्त हैं जो प्री-वेडिंग फंक्शन एंजॉय कर रहे हैं. रवीना और उनकी बेटी राशा थडानी के अलावा, सलमान खान, सोहेल खान, मलायका अरोड़ा के बेटे अरहान खान, सलीम खान, वरुण शर्मा और अन्य जैसे प्रमुख मेहमान शादी के लिए मुंबई में अर्पिता खान के घर पहुंचे थे. 

शौरा खान पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और उन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है. लवबर्ड्स अरबाज और शौरा की मुलाकात उनकी नई फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी. दोनों ने जल्द ही शादी का फैसला कर लिया. हालांकि, डिटेल लव स्टोरी का सामने आना अभी बाकी है.

Source : News Nation Bureau

who is Sshura Khan Arbaaz Khan nikaah Raveena Tandon arbaaz khan wedding Arbaaz Khan second wife Sshura khan Arbaaz khan
      
Advertisment