सलमान खान की 'दबंग 3' को नहीं मिला डायरेक्टर, अरबाज ने ट्वीट कर दी जानकारी

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड 'दबंग 3' के निर्देशक को लेकर कयास लगाए जा रहे है। सब्बीर खान के डायरेक्ट करे जानें की खबरें सामने आई थी लेकिन यह खबर झूठी निकली।

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड 'दबंग 3' के निर्देशक को लेकर कयास लगाए जा रहे है। सब्बीर खान के डायरेक्ट करे जानें की खबरें सामने आई थी लेकिन यह खबर झूठी निकली।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सलमान खान की 'दबंग 3' को नहीं मिला डायरेक्टर, अरबाज ने ट्वीट कर दी जानकारी

अरबाज खान (फाइल फोटो)

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड 'दबंग 3' के निर्देशक को लेकर कयास लगाए जा रहे है। हाल ही में सब्बीर खान के डायरेक्ट करे जानें की खबरें सामने आई थी लेकिन यह खबर झूठी निकली। सुपरहिट फिल्म दबंग 2 का निर्देशन कर चुके अरबाज खान ने इस खबर को ख़ारिज करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा, 'सब्बीर खान को कभी दबंग 3 के निर्देशन के लिए संपर्क किया ही नहीं गया मुंबई मिरर में छपी उनकी स्टेटमेंट झूठी है और ये बहुत ही निराशाजनक भी है।'

Advertisment

 सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था।

और पढ़ें: कंटेंट को लेकर विवादों में घिरा 'पहरेदार पिया की' सीरियल, आपस में भिड़े एक्टर्स

 अरबाज 'दबंग 3' को बनाने की तैयारी कर रहे है लेकिन सवाल ये है कि 'दबंग 3' का निर्देशक कौन होगा?

इस मामले में सब्बीर खान ने भी ट्विटर पर सफाई देते हुए लिखा, 'मुझसे कभी 'दबंग 3' के लिए संपर्क नहीं किया गया। जहां तक मैं जानता हूं प्रभुदेवा इसका निर्देशन कर रहे हैं और अरबाज को मेरी शुभकामनाएं हैं।'

और पढ़ें: 'जग्गा जासूस' एक्ट्रेस बिदिशा बेजबरुआ आत्महत्या मामले में नया मोड़, पति ने कबूला जुर्म

पहले मीडिया में खबरें थी कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड 'दबंग 3' के निर्देशन की कमान अब कोरियॉग्रफर से निर्देशक बने प्रभुदेवा अपने हाथों में लेंगे। प्रभुदेवा साल 2009 में प्रभुदेवा के साथ सलमान खान ने हिट फिल्म 'वांटेड' की थी।

फिलहाल सलमान खान 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग मे व्यस्त है इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में है हाल ही में रिलीज हुई 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई

और पढ़ें: कपिल शर्मा हुए बीमार, 'जब हैरी मेट सेजल' के बाद बिना शूटिंग किये लौटी टीम मुबारकां

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Arbaaz khan Dabangg sabir khan
      
Advertisment