Arbaaz Khan Marriage: अब से कुछ ही देर में एक-दूजे के होंगे अरबाज और शोरा, अर्पिता के घर पहुंची दुल्हन

हाल ही में होने वाले दुल्हे अरबाज खान को विवाह स्थल पर पहुंचते देखा,तो वहीं कुछ देर पहले ही विरल भियानी के पेज पर अरबाज की होने वाली दुल्हन शोरा खान का वीडियो भी शेयर किया गया है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Arbaaz Khan Marriage

Arbaaz Khan Marriage ( Photo Credit : file photo )

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान आज अपनी लेडी लव शोरा खान के साथ शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं, अब से कुछ ही देर में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे, अरबाज खान की बहन अर्पिता शर्मा के घर पर शादी की तैयारियां रखी गई हैं. खान परिवार के सभी सदस्य एक-एक करके अर्पिता शर्मा के घर पहुंच रहे हैं, जिसका वीडियो पैपराजी शेयर कर रहे हैं, हाल ही में दूल्हे बनने वाले अरबाज खान को अब से कुछ ही मिनटों पहले विवाह स्थल पर पहुंचते देखा गया था.

Advertisment

खान परिवार के सभी सभी सदस्य एक एक कर अर्पिता शर्मा के घर पहुंत रहे हैं , जिसका विडियो पैपराजी द्वारा शे यर किया जा रहा है, हाल ही में होने वाले दुल्हे अरबाज खान को विवाह स्थल पर पहुंचते देखा,तो वहीं कुछ देर पहले ही विरल भियानी के पेज पर अरबाज की होने वाली दुल्हन शोरा खान का वीडियो भी शेयर किया गया है, इस वीडियो में शोरा अर्पिता के घर के बाहर कार से पहुंचती नजर आ रही हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वीडियो में शोरा पेस्टल कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं, वह मैचिंग हिजाब से अपना सिर भी ढकती नजर आ रही हैं, पैपराजी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- अरबाज की दुल्हनिया. इस वीडियो को पोस्ट करने से पहले पैपराजी ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें होने वाले दुल्हे राजा अरबाज खान को अपनी बहन के घर पहुंचते हुए देखा गया था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वीडियो में अरबाज नीली डेनिम और सफेद जूते के साथ काली टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जबकि वह जल्दी से अपनी कार से बाहर आते हैं और अर्पिता के घर में प्रवेश करते देखा जा सकता हैं. हालांकि, यह जोड़ा अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे हुए है. लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट में बताया गया था कि यह जोड़ा अपने रिश्ते के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध है और शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहा है.  उम्मीद है कि शादी एक इंटिमेट फंक्शन होगी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों का एक समूह शामिल होगा.

सूत्र ने आगे बताया कि लवबर्ड्स की पहली मुलाकात अरबाज की आगामी फिल्म, पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी, जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. शादी की अफवाहों के बीच लोगों द्वारा अरबाज खान को छेड़े जाने के बाद उनकी मजाकिया रिएक्शन देखने लायक था. दूसरी ओर, अरबाज को भी कल रात मुंबई में एक भव्य सितारों से भरे कार्यक्रम में भाग लेते देखा गया. 

Source : News Nation Bureau

sshora Khan शोरा खान अरबाज खान शोरा खान Arbaaz Khan dating sshura Arbaaz Khan gf sshura arbaaz khan marriage
      
Advertisment