Advertisment

A.R Rehman ने साउथ और नॉर्थ को एक होने की दी सलाह कहा, मतभेद दूर करने का समय है

म्यूजिक इंडस्ट्री के बादशाह ए.आर. रहमान (A.R Rehman) एक जाने माने गायक है. सिंगर ने एक से बढ़कर एक गाने गाये हैं. उनकी आवाज में एक अलग सी बात है.  ए.आर. रहमान (A.R Rehman) के एक बयान हर जगह छाया हुआ है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
ar rahman

A.R Rehman ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

म्यूजिक इंडस्ट्री के बादशाह ए.आर. रहमान (A.R Rehman) एक जाने माने गायक है. सिंगर ने एक से बढ़कर एक गाने गाये हैं. उनकी आवाज में एक अलग सी बात है.  ए.आर. रहमान (A.R Rehman)के एक बयान हर जगह छाया हुआ है. हर कोई उनके इस बयान की तारीफ कर रहा है. दरअसल, सीआईआई-दक्षिण साउथ इंडिया मीडिया और मनोरंजन शिखर सम्मेलन पर गायक ने साउथ और नॉर्थ की एकजुट पर बात की है.  उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं. सभी भारत का हिस्सा हैं. उनका (A.R Rehman)कहना है अपने मतभेदों को दूर कर देना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने मलेशिया की एक घटना के बारे में बात की जो खूब वायरल हो रही है. 

A.R Rehman ने साउथ और नॉर्थ को एक होने की दी सलाह -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ARR (@arrahman)

आपको बता दें, ए.आर. रहमान (A.R Rehman) ने बताया मैं लगभग सात साल पहले मलेशिया गया था. वहां एक अच्छे चीनी सज्जन ने मुझसे कहा, तुम भारत से हो? मुझे भारत पसंद है. मुझे उत्तर भारत बेहतर लगता है. वे अधिक निष्पक्ष हैं. उनकी फिल्में बहुत अधिक आकर्षक हैं. उन्होंने आगे कहा कि उस इंसान की बात ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया और इससे उन्हें हैरानी हुई, और क्या उस व्यक्ति ने वास्तव में दक्षिण भारतीय फिल्में देखी थीं और उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया?  इस सवाल ने मुझे बहुत परेशान किया. फिर, मैंने पाया कि हमें जो करने की जरूरत है वह यह है कि हमें लोगों को रंग में रंगने की जरूरत है. उन्हें सशक्त बनाएं और उन्हें ऐसे चरित्र दें जो उन्हें सम्मान दें. यह सबसे महत्वपूर्ण बात है जो दक्षिण भारतीय कर सकते हैं क्योंकि हम अपने रंग से प्यार करते हैं. रहमान ने यह भी स्पष्ट किया कि दक्षिण भारत हो या उत्तर भारत, वह पूरा भारत ही है.

यह भी जानें -   रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के सवाल पर भड़की ये एक्ट्रेस कहा कितनी बार पूछोगे ?

वहीं ए.आर. रहमान (A.R Rehman) इन सब बातों के अलावा ये भी कहा, कल्पना सिर्फ दक्षिण भारतीयों के लिए नहीं होनी चाहिए. सिर्फ हमारी संस्कृति के लिए होनी चाहिए. आपको दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि हम क्या हैं और हमारी संस्कृति पूरी दुनिया में सबसे अलग है. कला के माध्यम से, फिल्मों के माध्यम से लोगों को विभाजित करना बहुत आसान है. यह एकजुट होने का समय है. यह मतभेदों को मनाने का समय है. यह एकता दिखाने का समय है ताकि हम और अधिक शक्तिशाली बन सकें और हम दुनिया का नेतृत्व कर सकें. ए.आर. रहमान के इस बात ने लोगों को वाकई सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. 

A.R Rehman Viral bollywood A.R Rehman latest update A.R Rehman
Advertisment
Advertisment
Advertisment