/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/23/arrahman-88.jpg)
एआर रहमान (फाइल फोटो)
मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने देश में चल रहे मी टू (#Metoo) अभियान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इस कैंपेन में इतनी ताकत है कि वह फिल्म इंडस्ट्री को साफ-सुथरा कर सके और महिलाओं के लिए सम्मानपूर्ण माहौल बना सके।
ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित 51 साल के रहमान ने सोशल मीडिया पर बयान शेयर किया है।
रहमान ने लिखा, 'मी टू अभियान देख रहा हूं। कुछ पीड़ितों और महिलाओं के नामों ने मुझे चौंका दिया... मुझे अच्छा लगेगा कि हमारा मनोरंजन उद्योग साफ-सुथरा हो... उन सफी पीड़ितों को शक्ति और मजबूती मिले, जो आगे बढ़कर अपनी बात रख रहे हैं।'
ये भी पढ़ें: अब दया को दरवाजा तोड़ते नहीं देख पाएंगे फैंस, 21 साल बाद बंद हो रहा है CID
— A.R.Rahman (@arrahman) October 22, 2018
एआर रहमान ने आगे लिखा, 'मैं और मेरी टीम ऐसा माहौल बनाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे, जहां सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ काम करने के लिए सुरक्षित माहौल मिल सके। महिलाएं आगे बढ़ सकें और सफलता पा सकें।'
गौरतलब है कि भारत का मी टू अभियान तब शुरू हुआ, जब एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि साल 2008 में एक फिल्म के सेट पर नाना ने उनका यौन उत्पीड़न किया।
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 6: आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल खोलेंगे कई राज
इसके बाद कई महिलाएं सामने आईं और साजिद खान, विकास बहल, सुभाष घई जैसी कई बड़ी हस्तियों पर आरोप लगाया।
Source : News Nation Bureau