/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/02/arrahman-30.jpg)
AR रहमान (फाइल फोटो)
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) ने शुक्रवार को आगामी फिल्म 'वाह जिंदगी' (Waah Zindagi) का म्यूजिक लांच किया, जिसके जरिए उनके छात्र पराग छाबड़ा (Parag Chhabra) ने संगीत निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की है. पराग रहमान के केएम म्यूजिक कंजर्वेटरी के पूर्व छात्र हैं. वह उनके साथ 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स', 'मॉम' और 'मोहनजो दारो' जैसी कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
छात्र को इस खास दिन की बधाई देते हुए, रहमान ने ट्वीट कर उनकी आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद इतनी बदल गईं ईशा अंबानी, वोग मैगजीन के लिए कराया फोटोशूट, देखें स्टनिंग Photos
रहमान ने कहा, 'मैंने फिल्म का संगीत सुना और उन्होंने (पराग) व्यवस्थाओं, उत्पादन और रचना पर एक सराहनीय काम किया और मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को भी पसंद आएगी.'
संजय मिश्रा, विजय राज, प्लाविता बोरठाकुर, नवीन कस्तूरिया और मनोज जोशी के अभिनय से सजी फिल्म मेक इन इंडिया अवधारणा पर आधारित है.
'वाह जिंदगी' दिनेश एस. यादव द्वारा निर्देशित है. यह मार्च में रिलीज होगी.
Source : IANS