ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने आमिर को 'दंगल' की सफलता पर दी बधाई

चीन में दंगल की अपार सफलता पर ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने आमिर खान शुभकामनाएं दी है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने आमिर को 'दंगल' की सफलता पर दी बधाई

एआर रहमान

आमिर खान की 'दंगल' भारत में धूम मचाने के बाद चीन में धमाल मचा रही है। महिला कुश्ती पर आधारित ये फिल्म चीनी बॉक्स ऑफिस में 809.25 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है।

Advertisment

नीतेश तिवारी निर्देशित 'दंगल' भारत में पिछले साल रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा रुपये की कमाई की थी।

चीन में दंगल की अपार सफलता पर ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने आमिर खान शुभकामनाएं दी है।

रहमान ने ट्वीट किया, 'आमिर खान और टीम 'दंगल को चीन के लोगों का एक बार फिर दिल जीतने के लिए बधाई।'

चीन में इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई 'दंगल' के अभी तक रिकॉर्ड 809 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है।

 चीन में 'दंगल' ‘शुआई जिआओ बाबा’ (लेट्स रेसल, डैड) के नाम से लगभग 7,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है जो अभी तक किसी भी भारतीय फिल्‍म के लिए एक रिकॉर्ड है। 

आमिर चीन में भारत के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कलाकारों में शामिल हैं। चीनी दर्शक दक्षिण कोरिया के कलाकारों के भी प्रशंसक हैं।

और पढ़ें: राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर को कहा अलविदा, जल्द इंस्टाग्राम पर करेंगे एंट्री

Source : News Nation Bureau

Dangal ar rahman aamir khan
      
Advertisment