एआर रहमान की इस उपलब्धि पर दिल खोल कर बधाई तो बनती ही है

हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में बनी यह '99 सॉग्न्स' फिल्म 21 जून को दुनिया भर में प्रदर्शित होने जा रही है.

हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में बनी यह '99 सॉग्न्स' फिल्म 21 जून को दुनिया भर में प्रदर्शित होने जा रही है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
एआर रहमान की इस उपलब्धि पर दिल खोल कर बधाई तो बनती ही है

संगीतकार एआर रहमान

अपने खाते में दर्ज उपलब्धियों में एक और मील का पत्थर शामिल करते हुए संगीतकार एआर रहमान '99 सॉग्न्स' फिल्म से निर्माता भी बनने जा रहे हैं. उन्होंने इसकी घोषणा अपने टि्वटर हैंडल पर की है.

Advertisment

उन्होंने लिखा है, 'मैं बतौर लेखक-निर्माता अपनी पहली फिल्म '99 सॉग्न्स' के प्रदर्शन को लेकर खासा उत्साहित हूं. यह एक युवा और दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है. मेरी प्रोडक्शन कंपनी वायएम इस फिल्म के लिए जिओ स्टूडियोज के साथ साझेदारी कर काफी रोमांचित है.'

हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में बनी यह फिल्म 21 जून को दुनिया भर में प्रदर्शित होने जा रही है. अगर इस लिहाज से देखें तो रहमान के लिए यह साल खासा यादगार बनने वाला है. रहमान मार्वल इंडिया के साथ उनकी अगली फिल्म 'एवेंजर्सःएंडगेम' के लिए हिंदी में एंथम सॉन्ग भी तैयार करने वाले हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रहमान की फिल्म में अर्जुन चंडी, नकुल अब्यंकर, एमसी हीम, सूर्यांश, हिरल विराडिया, लवितात लोबो और दीप्ती सुरेश ने गाने गाए हैं.

Source : News Nation Bureau

debut Ar Rahman film producer Marvel India oscar winner 99 songs One More Feather Avengers:Endgame
      
Advertisment