'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएगा ये स्टार, कर चुका है कई हिट फिल्मों में काम

'पति पत्नी और वो' 1978 में आई बी. आर चोपड़ा की इसी शीर्षक वाली फिल्म का रीमेक हैं

'पति पत्नी और वो' 1978 में आई बी. आर चोपड़ा की इसी शीर्षक वाली फिल्म का रीमेक हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएगा ये स्टार, कर चुका है कई हिट फिल्मों में काम

मुद्दसर अजीज के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' में एक और किरदार जुड़ गया है. अभिनेता अपारशक्ति खुराना फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. भूषण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय भी मुख्य किरदारों में हैं.

Advertisment

अपारशक्ति ने कहा, "एक बार फिर से भूषण जी के साथ हाल मिलाकर अच्छा लग रहा है. 'लुका-छिपी' के बाद मेरा और कार्तिक का अच्छा तालमेल हो गया है. ऐसे में एक बार फिर से लोगों को हमारी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी."फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.

View this post on Instagram

Happy Bday #BhoomBhoomBhoomz

A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on

'पति पत्नी और वो' 1978 में आई बी. आर चोपड़ा की इसी शीर्षक वाली फिल्म का रीमेक हैं. ऑरिजिनल फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिंहा और रंजीता कौर मुख्य भूमिकाओं में थे. यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित एक कॉमिक फिल्म थी.

अगर कार्तिक के बारे में बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म 'लव आज कल 2' (Love Aaj Kal 2) की शूटिंग पूरी की है. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म में सारा अली खान लीड रोल में होंगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Kartik Aaryan Ananya Panday Aparshakti Khurana Pati Patni Aur Woh
Advertisment