Advertisment

'भागमती' में अनुष्का शेट्टी पर प्रेतात्मा का साया, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

'भागमती' को अशोक ने डायरेक्ट किया है। इसमें अनुष्का के अलावा उन्नी मुकुंदन और पिनिसेट्टी लीड रोल में हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'भागमती' में अनुष्का शेट्टी पर प्रेतात्मा का साया, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

फिल्म के एक सीन में अनुष्का शेट्टी (फाइल फोटो)

Advertisment

'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्म से मशहूर हुईं साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी अब 'भागमती' में अहम भूमिका निभाएंगी। उनकी नई मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो बेहद जबरदस्त है।

अनुष्का शेट्टी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह एक बेहतरीन कलाकार हैं। इस फिल्म में वह IAS ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी और उन पर प्रेतात्मा का साया भी है। ट्रेलर देखकर ही लग रहा है कि फिल्म काफी रोचक है।

ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' पर चली कैंची, 1 नहीं बल्कि 300 कट के बाद रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि 'भागमती' को अशोक ने डायरेक्ट किया है। इसमें अनुष्का के अलावा उन्नी मुकुंदन और पिनिसेट्टी लीड रोल में हैं। वहीं मलयालम एक्टर जयराम भी हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में बनी है।

यहां देखें 'भागमती' का ट्रेलर:

ये भी पढ़ें: सुधर जाइये! अगर आप घर से मोबाइल पर करते हैं ऑफिस का काम

Source : News Nation Bureau

Anushka Shetty bhaagamathie
Advertisment
Advertisment
Advertisment